CM योगी पर सपा प्रमुख अखिलेश का तंज, कहा-'योगी ने एक बोतल पर एक फ़्री देकर पार्टी टाइम रखा है'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शराब को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ पर तंज कसा है। दरअसल यूपी के कुछ जिलों में एक शराब की बोतल पर एक शराब की बोतल फ़्री मिल रही है।
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शराब को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ पर तंज कसा है। दरअसल यूपी के कुछ जिलों में एक शराब की बोतल पर एक शराब की बोतल फ़्री मिल रही है। इसको लेकर सपा प्रमुख ने कहा बताइए नवरात्र का पावन दिन आ रहा है तो योगी जी ने पार्टी टाइम रखा है। योगी जी शराब पर ऑफ़र निकाल रहे है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूपी कई जिलों में शराब को लेकर प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है, लेकिन एक शरब की बोतल पर एक फ़्री को लेकर यह कहा जा रहा है कि शराब के कारोबारीयों का यह एक सामान्य व्यापारिक रणनीति है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष के अंत में स्टाक को ख़त्म करने के लिए दुकानदार ऐसा कदम उठाते है। शराब का सेवन करने वालों के लिए यह ऑफ़र र 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद आबकारी नीति में बदलाव के साथ यह स्कीम ख़त्म हो जाएगी। ख़ैर इस ऑफ़र को भले ही प्रदेश सरकार की तरफ से लागू नहीं किया गया है लेकिन इस पर राजनीति पूरी तरह से शुरू हो चुकी है।
AAP नेता ने भी कसा तंज
यूपी से सटे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी यूपी में शराब को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ़्री दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी सरकार युवाओं को शराब की लत लगाने की योजना पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा दिल्ली से सटे नोएडा के कई शराब के ठेकों पर इस ऑफर के चलते लंबी लाइन देखने को मिल रही है। बताते चले कि मंगलवार से कई ग्राहक कार और बाइक से आकर कई पेटियां शराब खरीदते नजर आ रहे है। वही अगर यूपी आबकारी विभाग की माने तो यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा ठेकों पर लागू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, और ऐसे में स्टॉक खत्म करने के लिए यह एक रणनीति है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement