Advertisement

UN में जय श्री राम के नारे से चर्चा में आई, अब सांसद चंद्रशेखर पर लगाया शोषण का आरोप, जानिए कौन है रोहिणी घावरी

इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी जिन्होंने भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए है. कौन हैं रोहिणी घावरी जिनकी इतनी चर्चा हो रही है, जानिए

16 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:47 PM )
UN में जय श्री राम के नारे से चर्चा में आई, अब सांसद चंद्रशेखर पर लगाया शोषण का आरोप, जानिए कौन है रोहिणी घावरी

भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर एक युवती ने बड़ा आरोप लगाया है. इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर शोषण के आरोप लगाए हैं. रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनका और कई अन्य लड़कियों का शोषण किया है. उन्होंने चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराने और मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कही है. हालांकि इस पूरे मामले पर पहली बार चंद्रशेखर ने अपनी सफाई दी है. उन्‍होंने कहा कि वह इन आरोंपों का कोर्ट में जवाब देंगे.

कौन है डॉ. रोहिणी घावरी?
डॉ. रोहिणी घावरी एक पीएचडी स्‍कॉलर हैं. 2019 में वह उच्‍च शिक्षा के लिए स्विटजरलैंड गई थीं. उन्‍हें पीएचडी पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्‍कॉलरशिप मिली थी. पिछले पांच साल से रोहिणी स्विटजरलैंड में जॉब कर रही हैं. वहां वह एक एनजीओ चलाती हैं. वह पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्‍होंने यूनाइटेंड नेशंस में अपनी स्‍पीच की शुरुआत जयश्री राम से की थी. बता दें कि डॉ. रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्‍होंने लिखा है कि वह एक अस्‍पताल के सफाईकर्मी की बेटी हैं.

क्या है पूरा मामला? 
दरअसल डॉ. रोहिणी घावरी का कहना है कि जब वह चंद्रशेखर आजाद के साथ रिलेशन में थीं, तब उन्हें पता चला कि वो शादीशुदा हैं. रोहिणी ने यह भी दावा किया है कि उनका ये मुद्दा उठाने के बाद कई लड़कियां उनसे संपर्क कर रही हैं. इन लड़कियों के साथ चंद्रशेखर ने शोषण किया है. रोहिणी घावरी के आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. हालाँकि इसपर चंद्रशेखर आज़ाद का कहानी है कि 'ये मामला महिला के सम्मान से जुड़ा हुआ है. मेरे संस्कारों में है कि महिला के सम्मान के प्रति सजग रहूं. मुझे पता चला है वह कोर्ट जा रही हैं, तो मैं कोर्ट में ही इसका जवाब दूंगा.'

यह भी पढ़ें

बता दें कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चंद्रेशखर के खिलाफ रोहिणी लगातार आरोप लगा रही हैं. उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद को लेकर कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2024 तक वह चुप रहीं. उन्‍हें चिंता थी कि चंद्रशेखर का कोई नुकसान ना हो. जानकारी देते चलें कि लोकसभा चुनाव के समय रोहिणी ने X पर चंद्रशेखर को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि उन्होंने चंद्रशेखर को माफ कर दिया है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें