देवभूमि में महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत: धामी सरकार की पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन! हल्द्वानी में हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई। वीडियो में दिखे हुड़दंगी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और सड़कों पर बवाल मचाया। जानिए धामी सरकार ने कैसे लिया एक्शन और क्या है पूरा मामला।

अक्सर आपने सड़कों पर हुड़दंगी करते हुए हुड़दंगियों को देखा होगा, ज्यादातर बड़े शहरों में देखने को मिलती थी। लेकिन अब ये हुड़दंगी देवभूमि उत्तराखंड में भी पैर पसार रही है। लेकिन इन हुड़दंगियों का जैसा इलाज धामी (Pushkar Singh Dhami) की पुलिस ने किया है, वैसा इलाज देखकर जो सड़कों पर हुड़दंगी करने की सोचते हैं, अब सोचेंगे भी नहीं। हुड़दंगियों ने सड़क पर चलती महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की। हुड़दंगी इतने बेखौफ थे कि महिलाओं का रास्ता तक रोकने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हल्द्वानी का बताया जा रहा है। वीडियो में करीब चार-पांच लड़के दो गाड़ियों से हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो रात का है। हल्द्वानी पुलिस ने वीडियो को मॉनिटर किया और सख्त एक्शन लेते हुए एक गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
इस घटना पर जिस तरीके से धामी सरकार ने कार्रवाई की है, उससे कड़ा संदेश दिया गया है। महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतने का आदेश पुलिस को लगातार दिए जाते रहे हैं। पिछले दिनों भी ऐसे मामलों में आदेश जारी किया गया था कि महिला के साथ होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। क्योंकि ये तांडव 25 मिनट तक चलता रहा। ऐसे और भी मामले हल्द्वानी से सामने आए हैं। लेकिन अब जिस तरीके की कार्रवाई धामी की पुलिस ने की है, शायद उसके बाद ऐसी घटनाएं सामने ना आएं।