शहनवाज हुसैन का दिखा रौद्र रूप: कांग्रेस से लेकर ममता, तेजस्वी पर जमकर बरसे भाजपा प्रवक्ता, कहा- ये भरोसे के लायक नहीं
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस सहित ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कह दिया है कि ये जनता के भरोसे के लायक नहीं है.
Follow Us:
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को अछूत पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कोई भी राजनीतिक दल उस पर विश्वास करने की जहमत नहीं उठा रही है. अन्य पार्टियों को इसी बात का डर है कि कहीं अगर वो उस पार्टी के साथ हाथ मिलाएगी, तो उसकी नैया भी डूब जाएगी.
‘कांग्रेस जनता के बीच भरोसे लायक नहीं’
उन्होंने कहा कि जिस तरह की कीमत बिहार में राजद को कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चुकानी पड़ी है, ठीक वैसी ही कीमत डीएमके को भी चुकानी पड़ सकती है. यही कारण है कि डीएमके मौजूदा समय में कांग्रेस पर विश्वास करने से परहेज कर रही है. कांग्रेस जनता के बीच भरोसे लायक पार्टी नहीं रही. इस पार्टी ने लोगों के बीच में अपना विश्वास खो दिया है.
शहनवाज हुसैन ने ममता पर भी साधा निशाना
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को हार का मुंह देखना होगा. उन्हें हारने से कोई नहीं रोक सकता है. ममता बनर्जी को हार का डर है. इसी वजह से वो अब संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही हैं. लेकिन, इसे भारतीय राजनीति में किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
तेजस्वी की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल
शहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब बोलने भी लगे हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. तेजस्वी यादव अपने घर से बाहर निकलकर प्रदेश की जनता की सुध लेने की भी जहमत नहीं उठाते हैं. जब तक वो अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक उन्हें इस बात के बारे में कैसे पता चलेगा कि प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति कैसी है. तेजस्वी यादव की कार्यशैली से यह साफ जाहिर होता है कि उन्हें प्रदेश की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है.
‘बिहार में अब कानून का राज’
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में कानून का शासन है, जहां कहीं पर भी आपराधिक कृत्य होंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हम प्रदेश में हर हाल में कानून का शासन स्थापित करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. कानून के साथ किसी भी प्रकार का मजाक हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
‘राजद में मौजूदा स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं’
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि राजद में मौजूदा स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. पार्टी में फूट की स्थिति बनी हुई है. जब से तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से पार्टी में फूट और ज्यादा प्रबल हो चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार समृद्धि यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत हम लोगों को सामाजिक रूप से समृद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें