सतीश गोलचा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, एस.बी.के. सिंह की जगह लेंगे, सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उन्हें पद से हटाया गया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. वे एसबीके सिंह का स्थान लेंगे.

Author
21 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:56 PM )
सतीश गोलचा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, एस.बी.के. सिंह की जगह लेंगे, सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उन्हें पद से हटाया गया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया है. एसबीके सिंह की जगह सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है.

सतीश गोलचा बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा, "आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. वर्तमान में दिल्ली जेल के महानिदेशक के रूप में कार्यरत गोलचा इस पद को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक संभालेंगे."

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ की गई है. आदेश की प्रति दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है.

हटाए गए एसबीके सिंह 

एसबीके सिंह को पद से हटाने का कारण पता नहीं चल पाया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया था. एसबीके सिंह ने 1 अगस्त, 2025 से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला था, लेकिन 21 दिन के अंदर ही उनको पद से हटा दिया गया.

मुख्यमंत्री पर हमले के बाद बदले गए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर 

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को ऐसे समय में बदला गया है, जब एक दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 'जन सुनवाई' के दौरान हमला किया गया था.

यह भी पढ़ें

हालांकि, उन्होंने खुद पर हुए हमले के बाद बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के लिए हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है. स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हूं."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें