संभल: कांवड़ियों की सेवा में जुटे CO अनुज चौधरी, फल बांटे, कांवड़ उठाया, फिर दबाए कांवड़ियों के पैर
CO चौधरी ने यह आश्वासन भी दिया कि पहले सोमवार की तरह ही दूसरे सोमवार को भी कांवड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
Follow Us:
सावन शिवरात्रि से पहले हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का स्वागत पूरे श्रद्धा और सेवा भाव से किया गया. चंदौसी क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी ने संभल में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया और उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
CO अनुज चौधरी ने की कांवड़ियों की सेवा
CO अनुज चौधरी खुद शिविर स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा की. कुछ पुलिसकर्मी जहां थके हुए कांवड़ियों के पैर दबाते नजर आए, वहीं अनुज चौधरी ने न केवल उन्हें फल वितरित किए, बल्कि एक कांवड़ उठाकर भोले बाबा के एक भक्त की मदद भी की. इस आत्मीयता को देखकर कांवड़ियों के चेहरे खिल उठे और कई ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
23 जुलाई को है सावन की शिवरात्रि
सावन शिवरात्रि इस बार 23 जुलाई को मनाई जा रही है, और इसी के चलते हजारों कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने शिव मंदिरों की ओर लौट रहे हैं. कांवड़ियों की सेवा के लिए संभल सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविर लगाए गए हैं. इन शिविरों में चिकित्सा सेवा, फल, पेयजल और विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है.
क्या बोले CO अनुज चौधरी
CO अनुज चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमने एसपी संभल के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए एक शिविर स्थापित किया है, जिसमें चिकित्सा सहायता और फल वितरण की व्यवस्था की गई है. चूंकि कांवड़िए पैदल लंबी यात्रा करते हैं, इसलिए हमारी प्राथमिकता उनकी सेवा और सुरक्षा है."
कांवड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रमुख शिव मंदिरों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है. पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक पूजा करने का अवसर मिले.
CO चौधरी ने यह आश्वासन भी दिया कि पहले सोमवार की तरह ही दूसरे सोमवार को भी कांवड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement