Advertisement

पहले फर्जी कोटा, अब किडनैपिंग, निलंबित IAS पूजा खेडकर का परिवार फिर बुरा फंसा!

फर्जी कोटे के सहारे कलेक्टर का पद हासिल करने वाली पूजा खेडकर के साथ नया विवाद जुड़ गया है. मुंबई से किडनैप ट्रक ड्राइवर को पुणे में पूजा खेडकर के घर से बरामद किया गया है.

17 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:03 PM )
पहले फर्जी कोटा, अब किडनैपिंग, निलंबित IAS पूजा खेडकर का परिवार फिर बुरा फंसा!

निलंबित IAS पूजा खेडकर के साथ विवाद मानों फेविक्विक से जुड़ गए हैं उनकी मुसीबत है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही. फर्जी कोटा पाकर कलेक्टर का पद पाने वाली पूजा खेडकर के साथ नया विवाद जुड़ गया है. आरोप है कि पूजा खेडकर के परिवार ने एक ट्रक ड्राइवर को किडनैप किया है. 

बीते दिनों मुंबई से सामने आए ट्रक ड्राइवर की किडनैपिंग के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने अगवा ड्राइवर को पुणे में पूजा खेडकर के घर से बरामद किया है. 

क्या है पूरा मामला? 

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों नवी मुंबई के ऐरोली सिग्नल पर एक मिक्सर ट्रक और लैंड क्रूजर कार के बीच टक्कर हो गई थी. इस कार में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे बैठे थे. इस हादसे के बाद से ही ट्रक ड्राइवर गायब बताया जा रहा था. सामने आया कि, ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया है. आसपास के लोगों ने पुलिस कोो बताया कि, उन्होंने ड्राइवर को जबरन कार में जबरन बैठाते हुए देखा था. इसके बाद पुलिस पूजा खेडकर के पुणे स्थित घर पहुंची और ड्राइवर को वहां से बरामद किया. 

पूजा खेडकर के पिता ने क्यों किया ड्राइवर का अपहरण? 

मामले की जांच कर रहे पुलिस उपायुक्त पंकज दहाणे ने बताया कि, हादसे के समय दिलीप खेडकर और उनके बॉडीगार्ड कार में ही थे. उन्होंने ट्रक ड्राइवर का अपहरण अपनी कार के नुकसान की भरपाई के लिए किया. आरोप है कि पूजा खेडकर के घर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ भी बदसलूकी की. टीम पर कुत्ते छोड़े गए. पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पुलिस टीम के साथ बहस करते हुए नजर आ रही हैं. दरवाजा भी नहीं खोल रही. 

 

फरार हैं मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर!

पूजा खेडकर के घर से ड्राइवर की बरामदगी के बाद पुलिस जब परिवार को अपने साथ थाने ले जाने लगी तो उन्होंने साथ चलने में आनाकानी की. इसके बाद पुलिस से कहा कि, वह थाने पहुंचे हम कार लेकर आ रहे हैं, लेकिन पूजा खेडकर की आरोपी मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप थाने नहीं पहुंचे. इसके बाद पुलिस वापस पूजा खेडकर के घर पहुंची तो वहां न तो मनोरमा खेडकर मौजूद थीं और न परिवार का कोई और सदस्य. यहां कि घर पर कोई गाड़ी भी नहीं खड़ी थी ऐसे में पुलिस को शक है कि परिवार फरार हो गया है. यह मामला न केवल अपहरण का है बल्कि पुलिस कार्य में बाधा डालने और बदसलूकी से जुड़ा है. ऐसे में पूजा खेडकर की मुसीबत अभी और बढ़ सकती है. 

कौन है पूजा खेडकर?

पूजा खेडकर 2023 बैच की पूर्व IAS अधिकारी हैं, उनके पिता, दिलीप खेडकर, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अधिकारी और सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, जबकि मां मनोरमा खेडकर एक सरपंच रह चुकी हैं. परिवार के पास काफी संपत्ति है, जिसमें 110 एकड़ जमीन, फ्लैट, दुकानें, कारें और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. पूजा ने MBBS की डिग्री हासिल के बाद साल 2022 में UPSC ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की, लेकिन IAS ऑफिसर के लिए ये रैंक काफी नहीं थी. इसलिए उन्होंने दिव्यांग कोटा लगाया और फर्जी सर्टिफिकेट पेश किए. 

यह भी पढ़ें

ट्रेनिंग के दौरान पूजा खेडकर के डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए. साथ ही सीनियर अफसरों के साथ उनका व्यवहार भी अपमानजनक माना गया. जुलाई 2024 में UPSC ने उनकी रैंक को कैंसिल कर दिया. सितंबर 2024 में DoPT ने उन्हें IAS सेवा से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें