Advertisement

S-400 ने फिर किया कमाल,पाकिस्तान का बना काल...Iron Dome और Thaad को भी पीछे छोड़ने वाला भारत का सुरक्षा कवच

पाकिस्तान इस समय पूरी तरह से बौखलाया हुआ है, उसने भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइल के माध्यम से अटैक करने की कोशिश की लेकिन भारत के S -400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके इरादों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है.

08 May, 2025
( Updated: 08 May, 2025
10:59 PM )
S-400 ने फिर किया कमाल,पाकिस्तान का बना काल...Iron Dome और Thaad को भी पीछे छोड़ने वाला भारत का सुरक्षा कवच
भारतीय सेना ने मंगलवार यानि कि 6-7 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पीओके और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया.  बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से बुधवार रात यानि कि 7-8 मई को रात करीब 08:30 बजे भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई, जिसे भारत की S400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. जिसके बाद रिटायर्ड कर्नल अभय पटवर्धन ने इस S-400 की हर एक खासियत बताई है. 

इजरायल के 'Iron Dome'और अमेरिका के 'Thaad' से बेहतर है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम -


पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन हमले को भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इस पर भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल अभय पटवर्धन ने कहा -  "एस-400 एंटी एयर मिसाइल, एंटी एयरक्राफ्ट एयर डिफेंस सिस्टम है, जो रूस में बनती है. इसे दुनिया का सबसे अच्छा एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. यह इजरायल के आयरन डोम और अमेरिका का थाड के बराबर या उससे भी अच्छा माना जाता है.  हमने पांच यूनिट की जरूरत थी, जिसमें से तीन मिल गए हैं और दो आने वाले हैं. इसके डिप्लॉयमेंट के साथ ही 300 किलोमीटर दाएं, 300 किलोमीटर बाएं और 100 या 50 किलोमीटर के ओवरलैप का रेंज रखता है. अभी तक बॉर्डर पर हमने इसका बहुत कम इस्तेमाल किया है. वर्तमान में यह कहां पर लगा है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है और आज हमारा बचाव एस-400 ने किया है."

साथ ही उन्होंने बताया कि - "पाकिस्तान ने हम पर मिसाइल से हमला किया था, जिसका हमने ड्रोन से जवाब दिया. हमने इजरायल से ड्रोन खरीदे हैं. कुछ ही दिनों में हम खुद के ड्रोन का इस्तेमाल करेंगे. इजरायल ड्रोन की रेंज अधिकतम 900 किलोमीटर की और इंड्योरेंस 52 घंटे का है. वहीं, मीडियम रेंज के ड्रोन हथियार ले जा सकते हैं, इनका इंड्योरेंस 26 घंटे का है और स्मॉल ड्रोन का इंड्योरेंस दो से तीन घंटे का है। यह ड्रोन टारगेट के ऊपर जाकर खुद क्रैश हो जाते हैं."

भारतीय सेना के अनुभवी कमांडर श्रीकांत बी. केसनूर ने कहा - "हमारे देश में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है, इसलिए पाकिस्तान यहां पर आर्मी कैंप और नागरिकों को निशाना बनाएगा. हम इसके लिए तैयार हैं.अभी तक हमने पाकिस्तान की पूरी कोशिश को खराब कर दिया है. वहीं, हमारे हमले पूरे सफल हुए, ऐसे में यह बहुत ही शानदार नतीजा है."

Input 
IANS 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें