'घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं का कब्जा...', RJD में तेजस्वी यादव की औपचारिक ताजपोशी के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला

RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और तेजस्वी यादव की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक ताजपोशी से पहले बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पार्टी पर घुसपैठियों और साजिशकर्ताओं के कथित कब्जे को लेकर तीखी टिप्पणी की है.

Author
25 Jan 2026
( Updated: 25 Jan 2026
11:07 AM )
'घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं का कब्जा...', RJD में तेजस्वी यादव की औपचारिक ताजपोशी के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला
Rohini & Tejashwi (File Photo)

बिहार चुनाव में मिली हार के बाद पटना में RJD की बड़ी बैठक हो रही है. संगठन और लालू परिवार में मचे उथल-पुथल के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हो रही है. राज्य के मुख्यमंत्री का ख्वाब देखने वाले तेजस्वी यादव को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा हमला बोला है. रोहिणी ने अपने ताजा बयान में लालूवाद, घुसपैठ और बदहाली का मुद्दा उठाया है. इतना ही नहीं उन्होंने कथित तौर पर तबाह हो रही लालू की विरासत पर भी तीखी टिप्पणी की है.

रोहणी ने इस दौरान पार्टी की मौजूदा स्थिति, नेतृत्व की भूमिका और आंतरिक हालात पर कई सवाल खड़े किए हैं. रोहिणी के इस बयान को राजद के भीतर चल रही वैचारिक और संगठनात्मक खींचतान के रूप में देखा जा रहा है. 

आवाज उठानी होगी: रोहिणी

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया और कई मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा हाशिए पर खड़ी आबादी-वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक-आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत और विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध-संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा."

RJD पर घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं का कब्जा: रोहिणी

रोहिणी ने आगे कहा कि वर्तमान की कड़वी, चिंताजनक एवं दुःखद सच्चाई यही है कि आज जनता के हक-हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन-जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को तहस-नहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है; कब्जा जमाए बैठे ऐसे लोग अपने गंदे मकसद में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं.

रोहिणी ने आगे कहा कि, "नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे को सवालों से भागने, सवालों से बचने, जवाब देने से मुंह चुराने, तार्किक-तथ्यात्मक जवाब देने की बजाए भ्रम फैलाने, लालूवाद व् पार्टी की हित की बात करने वालों के साथ दुर्व्यवहार, अभद्र आचरण, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना होगा और अगर वो चुप्पी साधता है, तो उस पर साजिश करने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत का दोष और आरोप स्वतः ही साबित होता है."

तेजस्वी की औपचारिक ताजपोशी

आपको बता दें कि पटना के होटल मौर्या में रविवार सुबह 11:30 बजे से आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो औपचारिक तौर पर तेजस्वी के हाथों में पार्टी और संगठन की कमान दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता खुद लालू प्रसाद यादव करेंगे.

बैठक का एजेंडा क्या है?

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश और बिहार की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इतना ही नहीं बीते विधानसभा चुनाव में मिली पार्टी की हार पर भी चिंतन की संभावना है. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तकरीबन सभी 85 सदस्य शामिल होंगे. इसके अलवा विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. कुल संख्या 200 से अधिक होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी भाग लेंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता लालू प्रसाद करेंगे. 20 से अधिक राज्यों इकाईयों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पहले ही पटना आ चुके हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें