Britain के PM पद से Rishi Sunak ने दिया इस्तीफा, सत्ता में तख्तापलट
ब्रिटेन के पीएम पद से ऋषि सुनक ने इस्तीफ़ा दे दिया है। ब्रिटेन की सत्ता में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके बाद सुनक ने माफ़ी भी मांगी है।
Follow Us:
ऋषि सुनक ने पद से दिया इस्तीफा
ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा - मैं कंजर्वेटिव पार्टी के कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपनी कोशिशों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए। मुझे इसका दुख है। मैंने बतौर प्रधानमंत्री अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। अब मैं लंदन जाऊंगा, जहां मैं प्रधानमंत्री का पद छोड़ने से पहले आज रात के परिणाम के बारे में और अधिक बताऊंगा।
ऋषि सुनक को हराने वाले कीर स्टार्मर कौन हैं ये भी जान लीजिए।
- कौन हैं कीर स्टार्मर ?
- स्टार्मर का जन्म 1963 में एक मज़दूर परिवार में हुआ।
- उनके पिता टूलमेकर थे।
- स्टार्मर और उनके पिता की ज़्यादा नहीं बनती थी।
- 52 साल की उम्र में 2015 में होलबोर्न और सेंट पैनक्रॉस के लिए संसद सदस्य चुने गए थे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें