गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच आई दरार! अब साथ नहीं करेंगे काम, आखिर क्यों हुए अलग, जानें इनसाइड स्टोरी
हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के अलग होने की खबर आई है. सूत्रों ने बताया हे कि दोनों ने अब अलग होकर काम करने का फैसला लिया है. ये दरार सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों और राज्य पुलिस फोर्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.
Follow Us:
साबरमती जेल में बंद हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ अलग हो गए है. ख़बर है कि दोनों के बीच बड़ी दरार आ गई है, ये दरार इतनी बढ़ गई है कि दोनों ने अलग-अलग काम करने का फैसला गले लिया है. ये दरार सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों और राज्य पुलिस फोर्स के लिए एक बड़ी चुनौती है. अब उनके सिंडिकेट पर नजर रखना ज़रूरी हो गया है क्योंकि कभी भी गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
‘दोनों गैंगस्टरों ने किया अलग होने का फैसला’
एक प्रतिष्ठित अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेंट्रल एजेंसियों ने उनके कई सहयोगियों से पूछताछ की थी. एक अधिकारी ने बताया, ‘दोनों गैंगस्टरों ने साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है. गोल्डी ने अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम करना शुरू कर दिया है, जबकि बिश्नोई अब कनाडा के नोनी राणा के साथ जुड़ गया है.’ इस घटनाक्रम पर हाल ही में पंजाब राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने एक प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए चर्चा की थी.
सूत्र ने कहा, 'आजकल, गैंगस्टर सीधे अमेरिका से जबरन वसूली के लिए कॉल नहीं करते हैं, बल्कि अन्य देशों से जुड़ी वीपीएन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.' बराड़ और गोदारा का जिक्र करते हुए सूत्रों ने कहा, 'पिछले महीने, उन्होंने कनाडा के मिसिसॉगा में अपने ऑफिस के बाहर ट्रकिंग सिक्योरिटी और बीमा कंसल्टेंसी चलाने वाले कारोबारी हरजीत सिंह की हत्या के लिए सोशल मीडिया पोस्ट में जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने लॉरेंस और गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम नहीं लिया, जो वे आमतौर पर ऐसे पोस्ट में करते हैं.'
क्यों अलग हुए गोल्डी और लॉरेंस
अखबार के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि US में अपने भाई अनमोल बिश्नोई का केस संभालने को लेकर लॉरेंस, गोल्डी और गोदारा से नाराज है. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि बराड़ और गोदारा ने जरूरी बेल बॉन्ड दाखिल करने में अनमोल की मदद नहीं की. अनमोल को बाद में रिहा कर दिया गया, लेकिन पैर में ब्रेसलेट ट्रैकर पहनाया गया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच दरार आने की बात कही जा रही है.
अब सलमान खान के पीछे पड़ा हैं बिश्वोई
बता दें कि मूसेवाला और सिद्दीकी की हत्याओं के अलावा बिश्नोई का नाम पिछले तीन सालों में सलमान खान को दी गई कई धमकियों के संबंध में सामने आया है. इसमें एक्टर के घर के बाहर गोली चलाना भी शामिल है. इस बीच, कनाडा ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
शुरुआती दिनों से साथ है बिश्वोई-बराड़
कहा जाता है कि क्राइम की दुनिया में अपने शुरुआती दिनों में लॉरेंस ने बराड़, काला राणा और अन्य के साथ मिलकर एक टीमें बनाई थीं. हालांकि सूत्रों ने बताया कि बाद में बिश्नोई ने धनंजय सिंह, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी, रोहित गोदारा और रोहित मोई और हाशिम बाबा के गैंगस्टरों के साथ गठजोड़ कर एक बिजनेस मॉडल बनाया. सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि, 'उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर सब कुछ बदलने लगा. सबसे पहले भगवानपुरिया के साथ उनके अहम का टकराव हुआ, जो उन्हें हथियार मुहैया करा रहा था और उनसे और पैसे मांग रहा था. कुछ समय बाद काला जठेड़ी भी अलग हो गया, जब उसे पता चला कि गोदारा और बराड़ उसके गढ़ हरियाणा में कई लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर रहे थे.'
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें