Republic Day 2026: वॉर मेमोरियल पर भावुक हुए पीएम मोदी, दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि, अमर ज्योति पर झुकाया शीश

77th Republic Day: देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी.

Author
26 Jan 2026
( Updated: 26 Jan 2026
11:11 AM )
Republic Day 2026: वॉर मेमोरियल पर भावुक हुए पीएम मोदी, दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि, अमर ज्योति पर झुकाया शीश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देकर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की. समारोह में पीएम मोदी ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व किया. इंटर-सर्विसेज गार्ड्स, जिसमें एक अधिकारी और 21 इनर गार्ड्स (हर सर्विस से सात) शामिल थे, ने सम्मान देने के लिए 'सलामी शस्त्र' और उसके बाद 'शोक शस्त्र' की परंपराओं का पालन किया.

तीनों सेना प्रमुख थे मौजूद

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी पुष्पांजलि समारोह के दौरान मौजूद थे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने डिजिटल नोटबुक में अपने विचार भी व्यक्त किए.

सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने दी बधाई

इससे पहले दिन, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह राष्ट्रीय त्योहार नागरिकों में नई ऊर्जा और उत्साह भरेगा और विकसित भारत बनाने के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है”. 

पीएम मोदी का देशवासियों के नाम संदेश

इस दिन के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने एक अन्य संदेस में कहा, "गणतंत्र दिवस हमारी आजादी, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का एक मजबूत प्रतीक है. यह त्योहार हमें राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है”. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं. 


कर्तव्य पथ पर दिखा भारत का पराक्रम

इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में 'वंदे मातरम' के 150 साल, भारत की सैन्य शक्ति, जिसमें ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलें शामिल हैं, और 30 शानदार झांकियों के ज़रिए समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का अनोखा संगम देखने को मिला. पिछले साल ऑपरेशन सिंदूर के बाद होने वाली यह पहली गणतंत्र दिवस परेड है, जिसमें अत्याधुनिक रक्षा प्लेटफॉर्म और 29 विमानों के शानदार फ्लाईपास्ट के जरिए सैन्य शक्ति का खास प्रदर्शन किया गया. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें