न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI का चला हंटर, बैंक पर बैन लगाने से खाताधारकों में अफरा तफरी

एक और बैंक में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने इस बैंक पर बैन लगा दिया है। इस बैंक का नाम न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक है। बैन की खबर सामने आने के बाद इसके ग्राहक बैंक पहुंच गए। जिससे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। देखिए पूरी खबर

Author
14 Feb 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:06 AM )
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI का चला हंटर,  बैंक पर बैन लगाने से खाताधारकों में अफरा तफरी

रिजर्व बैंच ऑफ इंडिया ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दी है। जिससे बैंक के ग्राहक अपना पैसा नहीं निकाल सकते। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने इस बैंक पर नए लोन देने, पैसा जमा करने, एफडी समेत कई गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक की स्थिति सुधरने तक ये प्रतिबंध लागू रहेंगे। रिजर्व बैंक ने जैसे ही ये आदेश दिया ग्राहकों में हड़कंप मच गई। आदेश के बाद शुक्रवार को बैंकों की ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई।


दरअसल RBI को इस बैंक में कुछ गड़बड़ियां मिली थी। जिसके बाद RBI ने ये कठोर कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि मार्च 2024 के आखिर तक इस बैंक में कुल 2,436 करोड़ रूपये जमा थे। जिन ग्राहकों का पैसा इस बैंक में जमा है, उन्हें डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। मतलब, अगर बैंक डूब भी जाता है तो भी आपको 5 लाख रुपये तक वापस मिल जाएंगे। 


किन किन चीजों पर लगाई गई रोक? 

- 13 फरवरी 2025 से बैंक कोई भी नया लोन नहीं देगा

- बैंक अपने पुराने लोन को भी रिन्यू नहीं करेगा

- नए निवेश या नई जमा राशि भी स्वीकार नहीं करेगा

- किसी भी तरह का पेमेंट भी नहीं कर पाएगा

- अपनी कोई भी संपत्ति भी नहीं बेच पाएगा

बता दें कि यह पाबंदी 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर अगले छह महीने तक लागू रहेगी।


RBI ने क्यों लगाई पाबंदी?

RBI को पता चला कि बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। बैंक के पास पर्याप्त पैसा है या नहीं, इसी को लेकर RBI सवाल पुछ रहा था। इसलिए लोगों को अपने सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या किसी भी दूसरे खाते से पैसे निकालने से रोका गया है। RBI ने कहा है कि ये पाबंदियां ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए लगाई गई हैं।


ग्रहकों में मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें

RBI की पाबंदी की ये खबर सुनकर ग्राहकों मे अफरा-तफरी मच गई। बैंक के ग्राहकों की भीड़अपने अपने बैंक के बाहर लगनी शुरू हो गई। इनमें से ज्यादातर ग्राहक अपने पैसे निकालने को पहुंचे थे। लेकिन पाबंधियों के कारण ग्रहक ऐसा नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी के दी गई। वीडियोज और फोटोज भी डाले गए। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें