Advertisement

राम मंदिर में हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, मुख्य यजमान बने सीएम योगी, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजी अयोध्या

अयोध्या के राम मंदिर में पहले तल पर राम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस खास और पवित्र आयोजन के मुख्य यजमान बने सीएम योगी. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से अयोध्या गूंज उठी.

Created By: केशव झा
05 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
02:47 PM )
राम मंदिर में हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, मुख्य यजमान बने सीएम योगी, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजी अयोध्या

अयोध्या राम मंदिर परिसर के पहले तल पर राम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे. सीएम योगी ही इस खास कार्यक्रम के यजमान थे. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राजा राम और परकोटे में विराजमान अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन भी हुआ. संयोगवश इसी दिन मुख्यमंत्री का 53वां जन्मदिन भी है. उन्होंने इस अवसर पर साधु-संतों की मौजूदगी में भगवान श्रीराम का आशीर्वाद भी लिया.

अयोध्या में सरयू नदी के त्रयोदशी जन्मोत्सव की भी धूम है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और विशेष पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव विग्रहों की स्थापना हुई. अयोध्या के संत-महंत इस आयोजन को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

संत समुदाय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास के माध्यम से रामनगरी का खोया हुआ गौरव लौटाया है. पिछले आठ वर्षों में अयोध्या में 32 हजार करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं ने शहर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी है. सड़क, रेल, हवाई अड्डा, सौंदर्यीकरण, और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं ने अयोध्या को विश्व नक्शे पर चमकदार बनाया है. रामकथा पार्क, सरयू तट का सौंदर्यीकरण, और आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंदिर परिसर इसकी बानगी हैं. सरयू त्रयोदशी जन्मोत्सव के अवसर पर नदी तट पर विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

प्रशासन ने इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने अयोध्या पहुंचे हैं. 

महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गवाह बनने पर कहा कि खुशी की बात है कि एक संन्यासी ने प्रदेश के आध्यात्मिक मूल्यों को समझा और ऊर्जावान बना दिया. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव के नेतृत्व में मंदिर की व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया गया. एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा अभेद्य है. आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से मंदिर की निगरानी की जा रही है. पूरे कार्यक्रम में, पूरे दिन के लिए एटीएस, सीआपीएफ, पीएसी समेत सिविल पुलिस के जवानों की टीमों की तैनाती की गई है.

Tags

Advertisement
Advertisement
कभी थीं साधारण किसान, आज खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य – ये हैं सिद्धी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी
अधिक
Advertisement
Advertisement