AAP छोड़ BJP में शामिल हुए राजेश गुप्ता, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
स मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक जागरुक विधायक के रूप में राजेश गुप्ता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, लेकिन उस पहचान की कद्र आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नहीं की.
Follow Us:
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक राजकुमार भाटिया और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
पूर्व (आप)विधायक राजेश गुप्ता भाजपा में हुए शामिल
इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक जागरुक विधायक के रूप में राजेश गुप्ता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई, लेकिन उस पहचान की कद्र आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नहीं की. आज जिस प्रकार से केजरीवाल दिल्ली से गायब हैं और जिस स्थिति में उन्होंने दिल्ली छोड़ा उस पर अध्ययन करने की जरूरत है.
Former Aam Aadmi Party MLA Shri Rajesh Gupta joins Bharatiya Janata Party in the presence of State President Shri @Virend_Sachdeva and MLA Shri Raj Kumar Bhatia. pic.twitter.com/74pw1kEzWI
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 29, 2025
"दिल्ली गायब हुए अरविन्द केजरीवाल"
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पिछले 12 सालों में इस स्थिति में ला दिया है कि आज उसका बोझ नई सरकार पर भी आया है और भाजपा सरकार उसको धीरे-धीरे कम करने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल, जो खुद को दिल्ली का बेटा बताते हैं, आज पूरी तरह से गायब हैं क्योंकि उन्हें पता है कि दिल्ली उनकी हकीकत से वाकिफ हो चुकी है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जिन कमियों को आम आदमी पार्टी के नेता गिनवा रहे हैं, वे सभी उनके 12 सालों के कार्यकाल में पैदा की गई कमी हैं और सवाल आठ महीने की सरकार से पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया पूरी तरह से गायब हैं, तो आतिशी और गोपाल राय दिल्ली के लिए सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस की भूमिका निभा रहे हैं. जिस प्रकार औरंगजेब दिल्ली को लूट के भागा था, आज अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने किया है. लूट और भ्रष्टाचार करने के बाद आज आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में अपना डेरा जमाकर बैठे हुए हैं.
राजेश गुप्ता ने भावुक होकर बोले- केजरीवाल ने सभी को धोखा दिया
इस दौरान राजेश गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की जब शुरुआत हुई थी, उस वक्त कई बड़े नाम एक नई ऊर्जा के साथ अरविंद केजरीवाल के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन आप मुखिया ने सभी को धोखा दिया और आज सभी एक-एक करके उन्हें छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी. आज मैं भी दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उसी लिस्ट में शामिल हो गया.
यह भी पढ़ें
राजेश गुप्ता ने कहा कि आज अशोक विहार वार्ड में आम आदमी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसे खुद आम आदमी पार्टी ने नोटिस दिया है. उस पर भाजपा और कांग्रेस ने आरोप नहीं लगाए. तीन ‘सी’ की बात करने वाली आम आदमी पार्टी आज तीनों को ही हटा दिया है. उन्होंने कहा कि जिस मंत्री को हटाया और सीबीआई ने जिसकी रिकॉर्डिंग भेजी, उसको दोबारा से पार्टी में शामिल करा लिया. मेरी वर्षों की समझदारी, ईमानदारी और वफादारी का परिणाम यह है कि आज जब मैं नाराज हुआ तो पार्टी का अध्यक्ष मेरे से बात तक करने को राजी नहीं है, जबकि ना तो वह पार्टी सरकार में है और ना ही एमसीडी में. कार्यकर्ताओं को यूज एंड थ्रो समझना ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पतन का सबसे बड़ा कारण है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें