राजस्थान: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 10-12 लोगों की मौत की आंशका, लपटों के बीच कूदे लोग

बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में करीब 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही है.

Author
15 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:19 PM )
राजस्थान: यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 10-12 लोगों की मौत की आंशका, लपटों के बीच कूदे लोग

राजस्थान के जैसलमेर में एक यात्री बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका है. ये बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में करीब 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही है. 

हादसा उस समय हुआ, जब बस ने जैसलमेर से कुछ ही दूरी तय की थी. घटना जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर दोपहर करीब 3.30 बजे की है. इस स्लीपर बस में बीच रास्ते अचानक लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. 

यात्रियों में अफरा-तफरी, कूदकर बचाई जान 

भीषण आग के बीच कुछ यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के पिछले हिस्से में अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए. 

आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. घायलों को तुरंत राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 
हॉस्पिटल में अपनों की तलाश में पहुंचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. जिसमें मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग शामिल हैं. भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. 

यह भी पढ़ें

जैसलमेर पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है आग तकनीकी कारणों से लगी है. पुलिस ने मामले में ड्राइवर और उसके सहयोगी से भी पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. इस भीषण हादसे के बाद जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें