राजस्थान: जयपुर में विपिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस खान पुलिस मुठभेड़ में घायल, सभी सातों आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के जामडोली में विपिन नायक की हत्या करने के मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर को जयपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ लिया है. पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारी है. अनस को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow Us:
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात हुए 22 वर्षीय युवक विपिन नायक की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ा दी. घटना के बाद से ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. भीड़ ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
रविवार रात को विपिन नायक को कथित तौर पर अनस खान उर्फ शूटर और उसके साथियों ने धोखे से बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, अनस ने विपिन के सीने पर लगातार 14 बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के पीछे की वजहों की जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में यह आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है.
योगी मॉडल पर राजस्थान पुलिस का एक्शन
घटना के बाद भारी दबाव में आई राजस्थान पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर को पुलिस ने पकड़ लिया है. अनस को दबोचने के दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने इस केस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में अब हालात काबू में हैं, लेकिन जयपुर-आगरा रोड पर अब भी तनाव बना हुआ है.
इलाके में तनाव, तोड़फोड़ और पुलिस की कार्रवाई
हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की. पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement