'राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई', CM देवेंद्र फडणवीस ने राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा,"मुझे लगता है कि राहुल गांधी के दिमाग की चिप चुरा ली गई है."
Follow Us:
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने गुरुवार को दावा किया कि कर्नाटक की एक सीट पर विस्तृत जांच के बाद उन्हें मतदाता सूची में भारी हेरफेर के सबूत मिले हैं, जो कथित तौर पर वोट चोरी की ओर इशारा करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस जांच में उन्हें छह महीने का वक्त लगा और अब वह इन तथ्यों को जनता के सामने ला रहे हैं.
CM फडणवीस ने राहुल पर साधा निशाना
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा,"मुझे लगता है कि राहुल गांधी के दिमाग की चिप चुरा ली गई है."
VIDEO | Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) reacts to Congress MP Rahul Gandhi’s claim that the state assembly election was ‘stolen’.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2025
He says, "I think the chip from Rahul Gandhi's brain has been stolen."
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/pz16aO64sN
राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं: CM फडणवीस
उन्होंने राहुल गांधी के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि देश में कहीं भी वोट चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. फडणवीस ने आगे कहा, "राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं. पहले उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 75 लाख वोट बढ़े, अब कहते हैं कि 1 करोड़ वोट बढ़े. वे अपनी हार को छिपाने के लिए झूठ फैला रहे हैं. जनता उन्हें आने वाले चुनाव में जवाब देगी."
एकनाथ शिंदे ने भी राहुल के आरोपों को झूठा बताया
इसी विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया. शिंदे ने कहा कि "अपने झूठे आरोपों से राहुल गांधी एक धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे,"
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहले भी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की नींव हैं, और यदि मतदाता सूची में हेरफेर होती है, तो यह पूरे लोकतांत्रिक ढांचे के लिए खतरा है.
यह भी पढ़ें
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे को कितना आगे ले जाती है और क्या चुनाव आयोग इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देता है या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें