मनरेगा का नया नाम पता नहीं या G Ram G बोलना नहीं चाहते राहुल गांधी! मंच पर बोल दिया गलत नाम, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें

मनरेगा बचाओ मोर्चा के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने सरकार के नए कानून VB-G Ram G को लेकर अनभिज्ञता जताई. उन्होंने मंच से कहा कि उन्हें इस कानून का नाम और स्वरूप स्पष्ट नहीं है. नाम को लेकर उनकी टिप्पणी के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई.

मनरेगा का नया नाम पता नहीं या G Ram G बोलना नहीं चाहते राहुल गांधी! मंच पर बोल दिया गलत नाम, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें
Screengrab

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान ने गुरुवार को सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. मनरेगा बचाओ मोर्चा के कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने सरकार के नए कानून VB-G Ram G को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिस पर विवाद होना तय माना जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि यह नया कानून क्या है, उन्हें खुद नहीं पता. उन्होंने नाम को लेकर भी असमंजस जाहिर किया, जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जवाब दिया.

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि नए कानून का नाम क्या है. लोगों की ओर से जवाब आया, जी राम जी. इस पर राहुल गांधी ने दोबारा पूछा, क्या? जी ग्राम जी? और फिर कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह क्या है. राहुल के इस बयान को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें भी इस कानून के नाम और स्वरूप की पूरी जानकारी नहीं है.

मनरेगा को लेकर क्या कहा?

राहुल गांधी ने अपने भाषण में मनरेगा की मूल भावना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा का कॉन्सेप्ट गरीबों को अधिकार देने के लिए लाया गया था. इसकी सोच यह थी कि हिंदुस्तान में जिसे भी काम चाहिए, उसे सम्मान के साथ रोजगार मिले. यह योजना पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से लागू की गई, ताकि मजदूरों की आवाज सीधे सिस्टम तक पहुंचे. राहुल ने कहा कि मनरेगा ने हर गरीब व्यक्ति को रोजगार का अधिकार दिया और यही वजह है कि यह योजना गरीबों के लिए ढाल बन गई.

गरीबों के अधिकार का हो रहा दोहन: राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनरेगा को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून लाए थे, लेकिन किसानों ने एकजुट होकर उनका विरोध किया और आखिरकार वे कानून रद्द हुए. राहुल ने कहा कि जो किसानों के साथ किया गया, वही अब मजदूरों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने मंच से यह भी कहा कि अगर गरीब लोग एक साथ खड़े हो जाएं, तो सरकार को पीछे हटना पड़ेगा. कांग्रेस का कहना है कि VB-G Ram G के जरिए मनरेगा की आत्मा को बदला जा रहा है. इसी के विरोध में पार्टी कई राज्यों और जिलों में मनरेगा बचाओ अभियान चला रही है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि यह नया अधिनियम रोजगार के अधिकार को सीमित कर सकता है और इससे ग्रामीण मजदूरों को नुकसान होगा.

जनता को गुमराह न करे कांग्रेस: शिवराज सिंह चौहान 

वहीं दूसरी ओर सरकार ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है. उन्होंने साफ कहा कि नया अधिनियम काम के अधिकार को कमजोर नहीं, बल्कि और मजबूत करेगा. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि रोजगार केवल कुछ पंचायतों तक सीमित कर दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को सलाह देते हुए कहा कि VB-G Ram G को लेकर गलत जानकारी फैलाने से कांग्रेस मजबूत नहीं होगी, बल्कि कमजोर पड़ेगी.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि मनरेगा और नए कानून को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और तेज होता दिख रहा है. आने वाले दिनों में संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे पर राजनीति गर्म रहने की संभावना है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें