Advertisement

US से राहुल गांधी का फिर विवादित बयान, चुनाव प्रणाली में बताई समस्या, कहा- चुनाव आयोग ने समझौता किया

राहुल गांधी इस समय अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचे हुए है. यहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के एक सेशन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भारत में चुनाव प्रणाली को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिससे देश में राजनीतिक हंगामा मचाना शुरू हो गया है.

21 Apr, 2025
( Updated: 21 Apr, 2025
03:02 PM )
US से राहुल गांधी का फिर विवादित बयान, चुनाव प्रणाली में बताई समस्या, कहा- चुनाव आयोग ने समझौता किया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका जाए और देश में सियासी माहौल गर्म ना हो ऐसा नहीं हो सकता. राहुल गांधी इस समय अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचे हुए है. यहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के एक सेशन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भारत में चुनाव प्रणाली को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिससे देश में राजनीतिक हंगामा मचाना शुरू हो गया है. छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाया और कहां के देश की चुनाव प्रणाली में बड़ी समस्या है.  राहुल गांधी का बयान सामने आते ही भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो भारत की संस्थाओं को कमतर आंकते है. 

चुनाव आयोग के आंकड़े पर उठाए सवाल

ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की आलोचना की है. उन्होंने कहा "अगर आसान शब्दों में समझे तो महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जितने युवा वोटर थे, उससे ज्यादा वोट पड़े और यह सच्चाई है कि चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे मतदान के जो आंकड़े दिए थे जिसके दो महज दो घंटे के भीतर यानी 7:30 बजे तक जब मतदान बंद हो जाना चाहिए था तब तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया." राहुल गांधी ने इन बातों पर तर्क देते हुए कहा "जरा सोचिए क्या ये मुमकिन है, क्योंकि एक व्यक्ति को वोट डालने की पूरी प्रक्रिया करने में करीब 3 मिनट का समय लग जाता है.  इस हिसाब से अगर जोड़ा जाए तो रात 2:00 बजे तक मतदाताओं की लाइन लगी रहनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

कानून में बदलाव का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने आगे चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा "जब हमने चुनाव में लगे अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है तो अधिकारियों ने सिर्फ मन ही नहीं किया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया. ताकि अब हम वोटिंग की वीडियो ग्राफी के लिए कहा ना सके."

'निष्पक्षता से EC ने किया समझौता'

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर कहा "यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है, निर्वाचन आयोग के सिस्टम में बहुत सारी गड़बड़ी है. इस बात को हम हमेशा खुलकर कहेंगे और दोहराते रहेंगे."

बीजेपी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

विदेशी धरती से राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली पर उठाए गए सवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा "राहुल गांधी एक राजनीतिक दल के साथ अपने निजी मुद्दों के कारण विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. जहां दुनिया आम चुनावों और जम्मू कश्मीर में उल्लेखनीय काम के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा करती है, वहीं राहुल गांधी बार-बार भारत की संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करते हैं."

बताते चले कि राहुल गांधी 20 अप्रैल रविवार को अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका में राहुल गांधी का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने किया. अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी एनआरआई समुदाय के सदस्यों और ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ बातचीत करेंगे आपको बताते चले इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरा किए थे.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement