‘डूबता पंजाब’ बाढ़ प्रभावितों से मिले AAP सांसद राघव चड्ढा, कहीं ट्रैक्टर तो कहीं नाव पर हुए सवार, बेघर लोगों से किया बड़ा वादा!
राघव चड्ढा ने गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया. इस दौरान AAP सांसद ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. साथ-साथ लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.
Follow Us:
नदियां कहर ढा रही हैं, घर मानों जलमहल बन गए हैं, जलजले से पंजाब की आधी आबादी प्रभावित है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने यहां लोगों की ज़िंदगी को मुश्किल में डाल दिया है. इस बीच पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
राघव चड्ढा ने गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ इलाक़ों का जायजा हेलीकॉप्टर में बैठकर नहीं बल्कि लोगों के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर लिया. राघव कहीं ट्रैक्टर से पहुंचे तो कहीं रेस्क्यू टीम के साथ वाटर बोट पर सवार होकर हालातों का निरीक्षण किया.
प्रभावितों को बांटी राशन किट
इस दौरान AAP सांसद ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. साथ-साथ लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया. उन्होंने लोगों को राहत सामग्री और राशन किट भी बांटी. बाढ़ से घिरे पंजाब के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, पंजाब के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए है, घर और खेत डूब गए हैं, रोजी रोटी ठप्प हो गई. इसलिए वह हालातों का जायजा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि, वे गुरदासपुर और दीनानगर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचे.
‘बेघर हुए लोगों को मिलेगा आसरा’
बाढ़ से कई गांव डूब गए हज़ारों घर जलमग्न हो गए. लाखों लोग बेघर हो गए. ऐसे में पंजाब सरकार लोगों को लगातार रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित इलाक़ों में आसरा देने में जुटी है. AAP सांसद ने राघव चड्ढा ने कहा कि, इस संकट की घड़ी में पंजाब सरकार और पूरी पार्टी लोगों के साथ खड़ी है. बाढ़ से प्रभावित लोगों का पूनर्वास किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में राहत कार्यों के लिए अपने एमडी लैंड फंड मदद देने का ऐलान भी किया.
1988 में बाद सबसे भीषण बाढ़
1988 में पंजाब में 11 लाख 20 हजार क्यूसिक पानी आया था जबकि इस बार हालात और भी भयंकर हैं. पंजाब में इस बार 14 लाख 11 हजार क्यूसिक पानी आ चुका है और 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लापता हैं. बाढ़ के बीच लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आर्मी, BSF, SDRF और NDRF की टीमें तैनात हैं. रेस्क्यू टीमों के 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है.
केंद्र सरकार से रिलीफ पैकेज की मांग
पंजाब सरकार के साथ साथ, कांग्रेस और बीजेपी ने भी पीएम मोदी से पंजाब के लिए राहत पैकेज की मांग की है. पंजाब में बाढ़ की चपेट में आने वाले जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, फिरोजपुर और फाजिल्का है जो अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इसके साथ-साथ पटियाला और मानसा में भी पानी का असर दिखने लगा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement