Advertisement

पहलगाम हमले पर QUAD का करारा प्रहार, पाकिस्तान की खुली पोल... तिलमिला जाएंगे शहबाज और आसिम मुनीर

भारत को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. क्वाड देशों– अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत– ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है. साझा बयान में आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई गई और जांच में सहयोग की अपील की गई.

02 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:59 AM )
पहलगाम हमले पर QUAD का करारा प्रहार, पाकिस्तान की खुली पोल... तिलमिला जाएंगे शहबाज और आसिम मुनीर

भारत को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच पर बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के चार देशों के समूह क्वाड (Quad) के विदेश मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है.

क्वाड देशों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बयान में कहा गया, "पहलगाम में हुआ यह निंदनीय हमला न सिर्फ निर्दोष लोगों की जान लेने वाला कृत्य है, बल्कि यह क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है." बयान में यह भी कहा गया है कि "जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें तुरंत न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए." इसके साथ ही क्वाड ने यह अपील की कि "सभी संबंधित देश जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें ताकि इस हमले के पीछे की साजिश का जल्द खुलासा हो सके.

मंगलवार को अपनी बैठक के बाद एक साझा बयान में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा, “हम इस निंदनीय हमले के अपराधियों, योजनाकारों और फंड देने वालों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हैं. साथ ही, हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के तहत इस मामले में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करें.” बयान में कहा गया, "क्वाड देश सीमा पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं." भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस साल दूसरी बार मंत्री स्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा, "हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए."

यह भी पढ़ें

बयान में हमले के दोषियों को सजा दिलाने की अपील की गई. हालांकि किसी देश का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया. लेकिन यह साफ था कि इशारा किस ओर है, क्योंकि यह हमला 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने किया था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक संगठन है और जिसे पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है. मंत्रियों की बैठक से पहले जयशंकर ने कहा, "भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा हक है और हम इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्वाड साझेदार इस बात को समझेंगे और इसका सम्मान करेंगे."शीर्ष नेताओं ने कहा कि वे साल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा शामिल होंगे. मंत्रियों ने कहा कि इस साल वे मुंबई में "फ्यूचर क्वाड पोर्ट्स पार्टनरशिप" की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें