Advertisement

पंजाब : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ हिरासत में, केंद्र योजनाओं के प्रचार को लेकर फाजिल्का में तनाव

जाखड़ ने कहा कि पंजाब में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 2022 से पहले 22 लाख थी, जो अब 2024-25 में घटकर मात्र साढ़े आठ लाख रह गई है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं है. हम गरीब, किसान और कमजोर वर्ग का हक मारने वाली सरकार के खिलाफ हैं."

Author
22 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:57 PM )
पंजाब : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ हिरासत में, केंद्र योजनाओं के प्रचार को लेकर फाजिल्का में तनाव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुनील जाखड़ फाजिल्का के रायपुर गांव में केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, राशन कार्ड योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने पहुंचे थे.

सुनील जाखड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को ही ऐलान किया था कि वे बलुआन क्षेत्र के इस गांव में आएंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को वे रायपुर गांव के लिए निकले थे. हालांकि, उन्हें अबोहर-डबवाली नेशनल हाईवे पर पुलिस ने रोक लिया. इससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने सुनील जाखड़ को हिरासत में ले लिया.

जाखड़ ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना 

हिरासत में लिए जाने से पहले सुनील जाखड़ ने मीडिया से बात की. उन्होंने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी एक तानाशाह पार्टी है, जो केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा के शिविरों को आयोजित करने से रोक रही है.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की संख्या घाटी 

जाखड़ ने कहा कि पंजाब में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 2022 से पहले 22 लाख थी, जो अब 2024-25 में घटकर मात्र साढ़े आठ लाख रह गई है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं है. हम गरीब, किसान और कमजोर वर्ग का हक मारने वाली सरकार के खिलाफ हैं."

इससे पहले, पंजाब पुलिस ने भाजपा के जिला अध्यक्ष काका कंबोज और बलुआणा विधानसभा क्षेत्र की कोऑर्डिनेटर वंदना सागवान को भी हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें

इस बीच, पंजाब के मोगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. पुलिस ने कई जगह प्रदर्शनकारियों को रोककर खदेड़ दिया, जबकि कई स्थानों पर जब वर्कर नहीं हटे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. मोगा में भाजपा के जिला प्रधान हरजोत कमल, पूर्व विधायक और उनके साथियों ने रोष रैली का आयोजन किया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें