इंडिया गेट पर नक्सल समर्थन के नारे, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले-गलत भावनाओं से भरे लोग
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि डेमोक्रेसी कैसे काम करनी चाहिए और इसके क्या असर होते हैं. मैं यह बात युवाओं को बताना चाहता हूं और इसे पूरी जानकारी में समझाना चाहता हूं, बस्तर आकर खुद देख लो.
Follow Us:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन नक्सल कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगे थे, जिसकी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो देखा है, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लोग जिन गलत भावनाओं से भरे हुए हैं, वह ठीक नहीं हैं.
"गलत भावनाओं से भरे है लोग"
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि कुछ प्रदर्शनकारी नक्सल माडवी हिडमा का सपोर्ट कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने एक डेमोक्रेटिक सरकार की बात की, लेकिन उन्होंने इसे देखा या इसका असर नहीं समझा है. किसी ने उन्हें इसके बारे में बताया और अब वे विरोध कर रहे हैं."
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि डेमोक्रेसी कैसे काम करनी चाहिए और इसके क्या असर होते हैं. मैं यह बात युवाओं को बताना चाहता हूं और इसे पूरी जानकारी में समझाना चाहता हूं, बस्तर आकर खुद देख लो.
इंडिया गेट पर प्रदूषण प्रदर्शन बना विवादित
बता दें कि राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदूषण को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन ये विरोध-प्रदर्शन तब असामान्य हो गया, जब इसमें मारे गए नक्सली कमांडर ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे लगे. इंडिया गेट पर युवा प्रदर्शनकारी अपने साथ हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आये थे.
अयोध्या राम मंदिर के झंडा फहराने के कार्यक्रम पर विजय शर्मा ने कहा, "भगवान राम के मंदिर में झंडा फहराना एक खास मौका है. मैं तहे दिल से शुभकामनाएं देता हूं. भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे."
सिंध पर राजनाथ सिंह के बयान का समर्थन
यह भी पढ़ें
सिंध के बारे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "जहां तक सिंध की जमीन का सवाल है, यह भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. इस पर कोई शक कैसे कर सकता है? हमारे मंदिर और गुरुद्वारे वहां हैं, और भारत की सांस्कृतिक विरासत उस पूरे इलाके में फैली हुई है. भले ही आज पॉलिटिकल सीमाएं अलग हैं, लेकिन भारत का कल्चरल असर अभी भी वहां तक फैला हुआ है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें