Advertisement

पाकिस्तान पर प्रहार की तैयारी... PM मोदी की अगुवाई में दिल्ली में 4 बैठकें, CCS की मीटिंग जारी

देश की सबसे पावरफुल कमेटी, कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी यानी CCS की दूसरी बैठक शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. इसके पहले इसकी बैठक हुई थी तो पाकिस्तान का सिंधु नदी वाला पानी बंद किया गया था. आज क्या फैसला लिया जाता है उस पर सबकी नज़र है.

Created By: केशव झा
30 Apr, 2025
( Updated: 30 Apr, 2025
03:16 PM )
पाकिस्तान पर प्रहार की तैयारी... PM मोदी की अगुवाई में दिल्ली में 4 बैठकें, CCS की मीटिंग जारी
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में देश की सबसे पावरफुल कमेटी, कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी यानी CCS की दूसरी बैठक शुरू हो चुकी है. मीटिंग में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री बैठक के लिए पीएम आवास पर मौजूद हैं. इससे पहले बीती रात पीएम ने तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री-NSA और CDS के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें उन्होंने आतंकवाद और किसी भी कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी थी. पीएम ने इस दौरान कहा था कि सेना, समय और टार्गेट खुद तय करे, पूरा देश कड़े एक्शन के लिए संकल्पित है. 
दिल्ली में पूरे दिन बैठकों का दौर
30 अप्रैल का दिन देश और आगे की रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सबसे पहले CCS की बैठक हो रही है, उसके बाद कैबिने कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA), कैबिने कमेटी ऑन इकोनोमिक अफेयर्स (CCEA) और अंत में मोदी कैबिनेट की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें