Advertisement

रांची में छठ महापर्व की तैयारियां: भारी वाहनों पर पूर्ण रोक, रूट डायवर्जन और सुरक्षा के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

रांची में छठ महापर्व के मद्देनजर प्रशासन ने भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. यातायात को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. भक्तों की सुविधा और पर्व की सुरक्षित रूप से धूमधाम से मनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

22 Oct, 2025
( Updated: 22 Oct, 2025
10:01 PM )
रांची में छठ महापर्व की तैयारियां: भारी वाहनों पर पूर्ण रोक, रूट डायवर्जन और सुरक्षा के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

छठ महापर्व की धूम में डूबे झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक प्रशासन ने बुधवार को विशेष व्यवस्था की घोषणा की. 27 और 28 अक्टूबर को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ प्रमुख रूटों पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा. यह कदम श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा या जाम से बचाने के लिए उठाया गया है, ताकि व्रतधारी घाटों तक सुगमता से पहुंच सकें. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.

भारी वाहनों पर रोक

रांची ट्रैफिक प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक शहर में मालवाहक और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह व्यवस्था छठ पूजा के मुख्य दिनों में भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक है. केवल आवश्यक सामग्री ले जाने वाले वाहनों को विशेष अनुमति दी जा सकती है, लेकिन सामान्य परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. एसपी सुरेश करमाली ने कहा, "यह कदम व्रतियों की सुरक्षा और ट्रैफिक फ्लो को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है. "

रूट डायवर्जन प्लान

छठ पूजा के दौरान प्रमुख घाटों जैसे कांके, हटनिया तालाब, चडरी तालाब और रॉक गार्डेन तक पहुंचने के लिए रूटों में व्यापक बदलाव किया गया है. कांके रोड: चांदनी चौक से राम मंदिर के बीच दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा.

  • मेन रोड : भारी वाहनों के अलावा, तालाबों तक निजी वाहनों की सीमित पहुंच होगी. एक्सेस कंट्रोल पॉइंट्स पर सघन निगरानी रखी जाएगी.
  • अन्य डायवर्जन : लालपुर थाना के पास सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कचहरी चौक से शहीद चौक तक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जहां लोग रूट संबंधी जानकारी ले सकते हैं.

पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था

शहर के प्रमुख घाटों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जैसे शहीद मैदान, फिरायालाल चौक और शालीमार बाजार. प्रत्येक घाट पर एक-एक ट्रैफिक अधिकारी तैनात होंगे. एसएसपी रांची ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए स्कूटी दस्ते और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है. खतरनाक घाटों को लाल रिबन से चिह्नित कर श्रद्धालुओं को आगे जाने से रोका जाएगा. इसके अलावा, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस की अपील

ट्रैफिक एसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि निर्धारित रूटों का पालन करें और पैदल घाटों की ओर जाएं. "छठ पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, इसे जाम-तशद्दुद से बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है," उन्होंने कहा. यह प्लान न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि अनियंत्रित स्थितियों को भी रोकेगा. सोशल मीडिया पर #RanchiChhathTraffic ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपनी सलाह साझा कर रहे हैं. यह घोषणा छठ महापर्व को शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रांची को एक आदर्श उदाहरण के रूप में पेश करेगी.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें