Advertisement

इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी पर सियासत तेज, बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम समुदाय से की विशेष अपील !

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी को लेकर शुरू हुई सियासत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी।

29 Mar, 2025
( Updated: 29 Mar, 2025
11:45 PM )
इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी पर सियासत तेज, बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम समुदाय से की विशेष अपील !
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी को लेकर शुरू हुई सियासत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। सांसद मनोज तिवारी ने सलाह दी कि लोग विपक्ष के चंगुल में न फंसे, वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि 'फलाहार' के जरिए भाजपा अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजने का काम कर रही है। 


मुस्लिम भ्रमित न हो 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जो इफ्तार वाले लोग हैं, वे इफ्तार करें और जो फलाहार वाले हैं, वे फलाहार करें। यही सबका साथ, सबका विकास का मंत्र है और पीएम मोदी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। मैं मुस्लिम समाज से कहना चाहता हूं कि वे भ्रमित न हों, क्योंकि कोई उन्हें वक्फ बोर्ड के नाम पर भ्रमित कर रहा है तो कोई तीन तलाक के नाम पर भ्रमित कर रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "मैं मुस्लिम और दलित समाज से यही कहूंगा कि जो चोर, भ्रष्ट और तुष्टिकरण फैलाने वाले नेता हैं उनसे बचें। ये लोग सिर्फ बांटने और भ्रमित करने में लगे रहते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसे भ्रष्ट और समाज विरोधी नेताओं के चंगुल में न आएं।"


हिंदू समाज नववर्ष के लिए उत्साहित 

वही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "अब समय बदल गया है, क्योंकि भारत की परंपरा को देश की हैरिटेज और संस्कृति को जीवित रखने का काम भाजपा की सरकार कर रही है।" वहीं, भाजपा विधायक अभय वर्मा ने इफ्तार बनाम फलाहार पर कहा, "हमारे देश में सभी धर्मों को अपनी पूजा-पद्धति अपनाने का पूरा अधिकार है। हिंदू नववर्ष तो बरसों से मनाया जा रहा है, ये कोई नई बात नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि 27 साल बाद हमारी सरकार बनी है और हिंदू समाज के लोग नववर्ष को बहुत ही उत्साह के साथ मनाएंगे। अब जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, तो उन्हें ही जवाब देना होगा कि वे एक जगह तो जाते हैं, मगर दूसरी जगह नहीं जाते हैं।"


बताते चले कि दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान का पाख महीना चल रहा है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा इफ़्तार पार्टी की तस्वीर सामने आ रही है। वही 30 तारीख़ से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस मौक़े पर फलाहार पार्टी की चर्चा भी जोरो पर है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें