ईदगाह जा रहे अखिलेश के काफिले को पुलिस ने रोका ! सपा प्रमुख बोले सरकार क्या चाहती है ?
अखिलेश यादव सोमवार को ईद के मौके पर हर वर्ष की भांति लखनऊ स्थित बड़ी ईदगाह जा रहे थे, इस दौरान उनके काफिले को रोक गया। इस घटनाक्रम पर अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने योगी सरकार को जमकर खड़ी खोटी सुनाते हुए का ऐसा आज तक नहीं देखा, इमरजेंसी है क्या

Google
Follow Us:
देश भर में आज धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। दरअसल, अखिलेश यादव सोमवार को ईद के मौके पर हर वर्ष की भांति लखनऊ स्थित बड़ी ईदगाह जा रहे थे, इस दौरान उनके काफिले को रोक गया। इस घटनाक्रम पर अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने योगी सरकार को जमकर खड़ी खोटी सुनाते हुए का ऐसा आज तक नहीं देखा, इमरजेंसी है क्या ?
क्या है पूरा मामला?
बड़ी ईदगाह के आसपास लगाए गए बैरिकेटिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति आज तक नहीं देखी, इमरजेंसी है क्या ? विपक्ष पर सरकार किस तरह का दबाव बनाना चाहती है। क्या किसी धार्मिक का आयोजन में दूसरे धर्म के लोग शामिल नहीं हो सकते। ऐसी बैरिकेडिंग आज तक उत्तर प्रदेश में नहीं देखी गई है। यूपी पुलिस के तरफ से बैरिकेडिंग इसलिए की जा रही थी कि ईदगाह पर लोग त्योहार मनाने ना पहुंच सके। यह स्थिति बता रही देश में लोकतंत्र का हालात क्या है। सरकार संविधान से देश और प्रदेश नहीं चल रही।
#WATCH | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...जब मैं आज यहां(ईद समारोह में शामिल होने) आ रहा था तो जानबूझकर मुझे पुलिस ने रोका... 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास… pic.twitter.com/mwSDJq8x7U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
रोकने की वजह कोई नहीं बताया
सपा चीफ अखिलेश यादव ने आगे यह भी कहा कि पूरी बैरिकेडिंग को लगाकर मेरे काफिले को लगभग आधे घंटे तक रोका गया। मैं जब जानने की कोशिश की, आखिर पुलिस ऐसा क्यों कर रही है तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। मैं इसे प्रदेश सरकार की तानाशाही समझो या इमरजेंसी, सखी प्रदेश सरकार किस तरह का दबाव बनाना चाहती है दूसरे धर्म के लोग क्या किसी के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते।