Advertisement

दिल्ली में पटाखा विक्रेताओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखे जब्त, 32 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए और 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि दिवाली से पहले अवैध बिक्री पर सख्त निगरानी जारी रहेगी.

Author
12 Oct 2025
( Updated: 07 Dec 2025
11:46 PM )
दिल्ली में पटाखा विक्रेताओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखे जब्त, 32 लोग गिरफ्तार

दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद अवैध बिक्री पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. सितंबर से अब तक विभिन्न जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी में 7,876.5 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए हैं, जबकि 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट यूनिट्स और AATS टीमों ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाइयां कीं, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और दिल्ली सरकार के बैन का पालन सुनिश्चित करती हैं.

ये छापे हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले सप्लाई नेटवर्क को निशाना बना रहे हैं, जो दिल्ली के बाजारों में पटाखे बेचने का प्रयास कर रहे थे. यह अभियान न केवल प्रदूषण कम करने में मददगार है, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं को भी रोक रहा है. 

दिवाली से पहले प्रदूषण रोकने का सख्त अभियान

दिल्ली सरकार ने 21 अक्टूबर 2024 को पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर 1 जनवरी 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों पर आधारित है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत केवल हरे पटाखे (ग्रीन फायरक्रैकर्स) की अनुमति है, लेकिन अवैध व्यापारियों ने इसे चुनौती दी. सितंबर से शुरू हुए अभियान में पुलिस ने टिप-ऑफ के आधार पर दुकानों, गोदामों और वाहनों पर छापे मारे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को पत्र लिखकर अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की. अब तक के आंकड़ों से साफ है कि अवैध सप्लाई चेन हरियाणा और यूपी से दिल्ली आ रही है.

शाहदारा से द्वारका तक, हजारों किलो पटाखे जब्त

सितंबर से अब तक कई बड़े छापे हुए हैं. शाहदारा में 1-6 अक्टूबर के बीच तीन अलग-अलग ऑपरेशनों में 1,200 किलोग्राम पटाखे जब्त हुए, जिसमें गीता कॉलोनी की दुकान से 746 किलोग्राम शामिल हैं. अशोक नगर में 124 किलोग्राम और क्राइम ब्रांच ने 394 किलोग्राम बरामद किए. द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, शास्त्री नगर, मुकुंदपुर और शाहदारा में संयुक्त छापों में 1,645 किलोग्राम जब्त हुए. बिंदापुर के मटियाला गांव में आइसक्रीम यूनिट के भेष में 693 किलोग्राम मिले. संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के गोडाउन से 192 किलोग्राम और मंडोली में 914 बॉक्स जब्त. कुल मिलाकर 4,662.4 किलोग्राम से अधिक की जब्ती हुई है. 32 लोग हिरासत में, सप्लाई नेटवर्क ध्वस्त

32 लोग हिरासत में, सप्लाई चेन पर निशाना

छापेमारियों में 32 गिरफ्तारियां हुई हैं. शाहदारा में अक्षित टक्कर (23), आकाश गुप्ता (24), चंदर कांत (36), सोनू (30), विशाल शर्मा (34) जैसे लोग पकड़े गए. द्वारका एक्सप्रेसवे पर 5 अक्टूबर को अर्जुन कुमार मंडल (32) और हिमांशु (20) गिरफ्तार हुए. बमनोली चौक पर टेम्पो से 231 किलोग्राम जब्त कर ड्राइवर और दो अन्य को हिरासत में लिया गया. मंडोली में भगवती प्रसाद, तरुण सिंघल और राजीव गोइल पकड़े गए. वेस्ट दिल्ली के विशाल एनक्लेव में सुशील कक्कड़ (53), उपासना कक्कड़ (50) और शिवम कक्कड़ (28) परिवार को पैकिंग करते पकड़ा गया, जहां 3,580 किलोग्राम जब्त हुए. ये गिरफ्तारियां सप्लाई चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण हैं.

पटाखा बैन का उद्देश्य

यह अभियान दिल्ली के वायु प्रदूषण को रोकने के लिए है, जहां सर्दियों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. पटाखों से निकलने वाले धुंए से सांस संबंधी बीमारियां बढ़ती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केवल कम प्रदूषण वाले ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है, लेकिन अवैध व्यापारी जोखिम उठा रहे हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि बैन का उल्लंघन करने पर एक्सप्लोसिव्स एक्ट के तहत सख्त सजा होगी. बाजारों में कुछ दुकानदार कम तीव्रता वाले पटाखे बेच रहे हैं, लेकिन अवैध बिक्री यूपी बॉर्डर से आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता अभियान और सख्त निगरानी से दिवाली प्रदूषण-मुक्त हो सकती है.

और छापे जारी, जनता से अपील

यह भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और फ्लाइंग स्क्वॉड्स बाजारों पर नजर रखेंगी. पर्यावरण विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां अवैध बिक्री की शिकायत की जा सकती है. अगर आप ग्रीन पटाखे खरीदना चाहते हैं, तो अधिकृत दुकानों से ही लें. यह अभियान न केवल पर्यावरण बचाएगा, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा. अपडेट्स के लिए बने रहें. 
 
सरकार ने 'दिया जलाओ, पटाखा नहीं' कैंपेन चलाया है. शिकायत के लिए हेल्पलाइन 155271, 112 या ग्रीन दिल्ली ऐप इस्तेमाल करें. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को ऑनलाइन बिक्री रोकने के निर्देश हैं. आज, 12 अक्टूबर को DPCC ने 79 केस रजिस्टर किए और 19,000 किलोग्राम जब्ती का टोटल अपडेट जारी किया. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें