बरेली बवाल मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर राजा गिरफ्तार, 2000 पत्थरबाजों पर भी FIR, इंटरनेट पर भी रोक
Bareilly Riot Case: बरेली में हुए उपद्रव और बवाल मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. पुलिस ने तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही करीब 2000 पत्थरबाज भी बुरे फंस गए हैं. वहीं अब तक करीब 39 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Follow Us:
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और बवाल के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त एक्शन के मोड में है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यही नहीं मौलाना तौकीर रजा समेत करीब 8 लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं हिंसा के मामले में लगातार FIR दर्ज हो रही हैं.
बरेली में बवाल या किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं पूरी तरह से रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक BSNL क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रशासन के इस आदेश क पुष्टि भी की है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बते दें कि मौलवी रजा ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस से अनुमति न मिलने पर उसे ऐन मौके पर स्थगित कर दिया। लोगों को जब प्रदर्शन रद्द होने की खबर मिली तो वे नाराज हो गए.
साथ ही मस्जिद के पास और रजा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए. पुलिस की इजाजत न होने इसके बावजूद शुक्रवार को बरेली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया था जिसमें कथित तौर पर पत्थरबाजी हुई, जहां स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया, जबकि कुछ लोगों को शुक्रवार को ही हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तौकीर रजा को गिरफ्तार किया है।
2000 पत्थरबाजों पर FIR, 31 लोग हिरासत में!
पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर बात करते हुए बरेली के एसएसपी ने बताया कि हिंसा के मामले में अब तक कुल 10 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज है. वहीं पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 39 लोगों को हिरासत में लिया है. अकेले मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हैं. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक 2000 पत्थरबाजों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. बरेली हिंसा में कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
वीडियो और CCTV से होगी उपद्रवियों की पहचान!
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वो नमाज से पहले धार्मिक नेताओं के साथ लगातार संपर्क में थे और अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण रही, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके और वाहनों तथा दुकानों को नुकसान पहुंचाया. डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मौलाना तौकीर रजा पर भड़के शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
इसी बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने 'पैगंबर मोहम्मद' के पोस्टर और बैनरों को लेकर सवाल उठाए। बरेली के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर निकालना और सड़कों पर हुड़दंग मचाना, ये सिर्फ दिखावा है। इस्लाम कभी दिखावे को पसंद नहीं करता है। उन्होंने कहा, "बैनर पोस्टर दीवारों पर लगाए जा रहे हैं। उसके बाद में वही पोस्टर बैनर टूटकर बेकार होने पर नालियों में चले जाते हैं। यह पैगंबर मोहम्मद की तौहीन हो रही है।"
यह भी पढ़ें
बरेलवी ने बरेली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, "जो घटना हुई, वह अफसोसनाक है। बरेली शहर के लोगों से अमन और शांति बनाए जाने की अपील करता हूं। इससे पहले भी कोशिश में रहा हूं कि शहर में अमन शांति बनी रहे। हमने समझाने की कोशिश की कि कोई कानून को अपने हाथ में न ले।"
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें