देशभर में रक्षाबंधन को लेकर उमंग, पीएम मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया. इन छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
Follow Us:
देश भर में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस त्योहार पर दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक भावनात्मक आयोजन हुआ, जहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी.
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया. इन छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी बड़ी ही आत्मीयता के साथ सभी छात्राओं का स्वागत किया और उनके साथ समय बिताया.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं."
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
Best wishes on the special occasion of Raksha Bandhan.
इससे पहले, भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के जवानों को भी बच्चियों ने राखी बांधी. दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, संस्कृति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और बच्चों ने बाइसन डिवीजन के सैनिकों को राखी बांधी और इस बात की पुष्टि की कि हमारे सैनिक कभी भी अपने परिवार से दूर नहीं होते. हम इस हार्दिक समर्पण, सम्मान और स्नेह के बंधन को बहुत महत्व देते हैं जो राष्ट्र निर्माण में सेवा और योगदान के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है."
“*तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल*”#रक्षाबंधन पर @RJIT_BSF कॉलेज में अध्ययनरत BSF कार्मिकों की बेटियाँ, जो अपने घर नहीं जा सकीं, ने अकादमी में अपने BSF भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी। इस मौके पर निदेशक BSF अकादमी, डॉ. शमशेर सिंह ADG/IPS, BSF परिवार के साथ मौजूद रहे। pic.twitter.com/cfZnUpjav3
— BSF ACADEMY TEKANPUR (@BSFACYTEKANPUR) August 9, 2025
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, नन्ही बच्चियों ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को राखियां बांधी. सेना प्रमुख का हाथ, जो देश की रक्षा का प्रतीक है, इन पवित्र राखियों से सज गया. यह राखी इस बात का प्रतीक है कि भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है और नागरिकों को सेना पर पूरा भरोसा है.
#HappyRakshaBandhan
🚨🚨 Students tied rakhis to the 🇮🇳 Army Chief Gen Upendra Dwivedi, reflecting the enduring bond of trust and protection between citizens and soldiers.
From distant villages to bustling cities, rakhis travelled across the nation to reach troops pic.twitter.com/FT3DWHsmjq— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) August 9, 2025यह भी पढ़ें
रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की प्रार्थना का प्रतीक है. भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें