UP से चिढ़ गए PM Modi ? चुनावों में प्रचार करने से किया था इंकार
यूपी में प्रचार करने से एक बार पीएम मोदी ने साफ़ इंकार कर दिया था, जानिए क्या था वो क़िस्सा और क्यों इसकी चर्चा हो रही है ?

यूपी से मोदी को इतनी चिढ़ ?
दरअसल उमा से बीजेपी को उम्मीद थी कि वो कल्याण सिंह की जगह भर पाएँगी, बाकि बीजेपी की अंतर्कलह सबके सामने थे। इसी बीच बीजेपी की तरफ़ से उस वक़्त गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी से भी यूपी में प्रचार करने के लिए कहा गया लेकिन मोदी ने यहां आने से और प्रचार करने से साफ़ मना कर दिया। दरअसल बीजेपी ने यूपी में संजय जोशी को इंचार्ज बनाया था और मोदी संजय को पसंद नहीं करते थे। बस इसीलिए उन्होंने यूपी में आने से मना कर दिया था।
उस वक़्त चुनावों के नतीजे क्या थे ये भी जान लीजिए। उस चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें, कांग्रेस को 28, बसपा को 80 और सोचिए सपा को 224 सीटे मिली थी जिसके बाद अखिलेश यादव सीएम बन गए थे। मोदी की ये कहानी अब ऐसे वक़्त में वायरल हो रही है जब यूपी में बीजेपी का बुरा हाल हुआ है। कहां तो 80 की 80 पर नज़र बनी हुई थी और कहा पूरे NDA को 40 सीटें मिली हैं। मतलब बिलकुल आधी सीटें। खैर, अब इस ख़बर को आप किस तरह से देखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।