Advertisement

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा - लोगों तक पहुंचाई जा रही है मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली.

05 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:54 AM )
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा - लोगों तक पहुंचाई जा रही है मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं.

उत्तरकाशी त्रासदी पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है."

उत्तरकाशी त्रासदी की गृह मंत्री अमित शाह ने ली जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरकाशी हादसे के बारे में जानकारी ली. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. आईटीबीपी की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरएफ की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंचकर बचाव कार्य में लगेंगी."

जेपी नड्डा ने उत्तराकाशी त्रासदी पर जताया दुख 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराकाशी त्रासदी पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित धराली गांव में अचानक बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है. इस संकट की घड़ी में प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए संलग्न हैं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से इस भयावह दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया दुःख 

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही के विचलित करने वाले दृश्य देखे हैं. इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करता हूं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं और बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं."

यह भी पढ़ें

इस बीच, भारतीय सेना की सूर्या कमान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर त्रासदी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हर्षिल के पास खीरगढ़ क्षेत्र के धराली गांव में एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया. आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत तैनात किया गया और वे स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए. भारतीय सेना के साथ, पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें