Advertisement

'PM मोदी को कोई झुका नहीं सकता', भारत दौरे से पहले पुतिन ने दुनिया को दे दिया बड़ा संदेश, कहा- हिंदुस्तानी गर्व करें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने भारत दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप और अमेरिका को तगड़ा संदेश देते हुए कहा कि मोदी किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. कहा जा रहा है कि उनका ये जवाब ट्रंप के लिए है जो टैरिफ के जरिए भारत को झुकाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बेहद कम समय में भारत की उल्लेखनीय तरक्की, नेतृत्व, नीति को लेकर स्पष्टता की भी काफी सराहना की है.

Created By: केशव झा
04 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:11 PM )
'PM मोदी को कोई झुका नहीं सकता', भारत दौरे से पहले पुतिन ने दुनिया को दे दिया बड़ा संदेश, कहा- हिंदुस्तानी गर्व करें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है. भारत ने इस बार के उनके दौरे को और भी खास बनाने की तैयारी की है. होटल, बैठक, खाना-पीना,  सिक्योरिटी... हर कुछ आलीशान होने. उनके रहने के लिए बुक मौर्या होटल को छावनी तब्दील कर दिया गया है और द्विपक्षीय बैठक के लिए हैदराबाद हाउस भी तैयार है. रूस-यूक्रेन युद्ध और टैरिफ पर ट्रंप की दादागिरी के बीच हो रहे उनके इस दौरे पर अमेरिका, यूरोप सहित पूरी दुनिया की नजर है. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति ने अपने दोस्त पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वो झुकने वाले नहीं हैं.

पीएम मोदी झुकने वाले नहीं: पुतिन

इतना ही नहीं अपने बहुप्रतीक्षित भारत दौरे को लेकर भारतीयों की उत्सुकता को देखते हुए एक और बड़ा काम किया है. उन्होंने शायद पहली बार किसी हिंदी चैनल को प्री विजिट इंटरव्यू के लिए चुना और लंबा-चौड़ा इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की बल्कि भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर दिया है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत से अधिक लेन-देन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.

ट्रंप को इशारों ही इशारों में पुतिन का जवाब

आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 'India Today Group' के हिंदू चैनल आजतक की दो महिला एंकर्स को दिए वर्ल्ड एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'दबाव में झुकने वाले नहीं हैं.' कहा जा रहा है कि उन्होंने ये बयान टैरिफ और सेंशन के जरिए भारत को झुकाने का ख्वाब देख रहे देशों के संदर्भ में आया है. 

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार भारत पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं कि वह रूस से ना सिर्फ तेल खरीदना बंद कर दे, बल्कि हथियारों की खरीद भी रूस की जगह अमेरिकी कंपनियों से करे. इसलिए यूक्रेन की जंग में रूस की कथित मदद के आरोप लगाकर 25+25% टैरिफ और पेनाल्टी लगाया हुआ है.

बेहद कम समय में भारत ने की उल्लेखनीय तरक्की: पुतिन

भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए 73 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया ने भारत की मज़बूत और स्पष्ट स्थिति देखी है और देश अपने नेतृत्व पर गर्व कर सकता है. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने 'मित्र, प्रधानमंत्री मोदी' से भारत में मिलने को लेकर 'बहुत खुश' हैं. इतना ही नहीं 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद महज 77 साल के कम अंतराल में भारत की तरक्की की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान देश (भारत) ने उल्लेखनीय विकास किया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के 'अनूठे' इतिहास को भी रेखांकित किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद की प्रगति की भी सराहना की. वहीं भारत–रूस सहयोग के व्यापक दायरे को देखते हुए उन्होंने कहा कि 'बहुत सी बातें' चर्चा के लिए हैं. 

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का पहला भारत दौरा!

आपको बता दें कि 2022 में यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध शुरू होने के बाद से यह पुतिन का पहला भारत दौरा है. शुक्रवार को 23वां भारत-रूस सालाना समिट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जाएगा. पुतिन के भारत दौरे पर दोनों देश व्यापार और ऊर्जा साझेदारी पर चर्चा के साथ-साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर फोकस रखेंगे. शुक्रवार को, औपचारिक बातचीत शुरू होने से पहले रूसी राष्ट्रपति का औपचारिक तरीके से स्वागत भी किया जाएगा.

भारत और रूस के बीच होंगे बड़े समझौते!

रूसी की सरकारी न्यूज एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बुधवार को पुतिन और पीएम मोदी के बीच प्राइवेट डिनर के दौरान होने वाली मीटिंग को "रूसी नेता के दौरे के खास प्वाइंट्स में से एक" बताया. उशाकोव के अनुसार, पुतिन पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उशाकोव के मुताबिक, भारत और रूस 2030 तक इकोनॉमिक कोऑपरेशन के स्ट्रेटेजिक एरिया के डेवलपमेंट के लिए एक प्रोग्राम साइन करने का प्लान बना रहे हैं.

क्या है पुतिन के भारत दौरे का पूरा प्लान?

दो दिवसीय इस दौरे में दूसरे दिन का कार्यक्रम अहम है. सुबह 11 बजे इसकी शुरुआत रूसी राष्ट्रपति को सम्मानित करने से होगी. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा. इसके बाद साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति पुतिन राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 11 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद हाउस में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी. दोनों नेता इस दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इसके बाद 1 बजकर 50 मिनट पर मीडिया के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे.

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे पुतिन!

यह भी पढ़ें

फिर तीन बजकर 40 मिनट पर टीबीसी में भारत-रूस बिजनेस फोरम को दोनों नेता संबोधित करेंगे. इसके बाद 7 बजे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति मुर्मू के साथ उनकी मुलाकात होगी. राष्ट्रपति मुर्मू रूसी राष्ट्रपति के लिए डिनर आयोजित करेंगी. वे रूस के सरकारी ब्रॉडकास्टर आरटी का नया इंडिया चैनल भी लॉन्च करेंगे, जो मीडिया आउटरीच और सॉफ्ट-पावर एंगेजमेंट को बढ़ाने का संकेत है. और फिर रात 9 बजे राष्ट्रपति पुतिन रूस के लिए रवाना हो जाएंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें