लाल किले से उतरे, सीधे बच्चों के बीच पहुंचे PM मोदी, मिला भावुक कर देने वाला गिफ्ट, मां हीराबेन से है खास कनेक्शन! VIDEO
Independence Day 2025: भाषण खत्म होने के बाद जब पीएम मोदी आम जनता, युवाओं और बच्चों से मिलने पहुंचे, तो एक ऐसा भावुक पल आया जिसने इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बना दिया. चलिए, जानते हैं वो पूरा किस्सा.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड कायम किया. लाल किले की प्राचीर से उन्होंने अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. उन्होंने लगभग पौने दो घंटे (104 मिनट) तक देश को संबोधित किया. इस दौरान देशवासियों ने भी धैर्यपूर्वक उनका पूरा भाषण सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश के दुश्मनों को सख्त चेतावनी तक कई अहम मुद्दों पर बात की.
उन्होंने टैरिफ के बहाने आर्थिक ब्लैकमेल करने वालों पर निशाना साधा, घुसपैठ, इंडियन मेड फाइटर जेट और डिफेंस सिस्टम की उपलब्धियों का जिक्र किया. भाषण खत्म होने के बाद जब वे आम जनता से मिलने पहुंचे, तो एक ऐसा भावुक पल आया जिसने इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बना दिया. चलिए, जानते हैं वो पूरा किस्सा.
एक तस्वीर ने जीता पीएम का दिल
देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों से मुलाकात की, उनसे हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद वे आम जनता से मिलने आगे बढ़े. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने एक तस्वीर ऊपर उठाई, जिस पर पीएम मोदी की नजर पड़ गई. सुरक्षा घेरे में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए भी उनके कदम अचानक रुक गए. उन्होंने तुरंत हाथ बढ़ाकर वह तस्वीर ले ली. कुछ ही क्षण बाद सुरक्षा बलों ने तस्वीर अपने पास ले ली. यह तस्वीर पीएम मोदी की अपनी मां के साथ की थी, जिसमें वे नीचे बैठकर उनकी सेवा करते हुए उनके पैरों को धो रहे हैं.
गुजराज दौरे के वक्त भी हुआ था कुछ खास
ऐसा ही एक भावुक क्षण पीएम मोदी के गुजरात दौरे के दौरान भी देखने को मिला था. उस समय भीड़ में खड़ा एक युवक पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर हाथ में लिए हुए था. सुरक्षा बलों से घिरे होने के बावजूद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गाड़ी रुकवाई, तस्वीर हाथ में ली और उस पर ऑटोग्राफ कर दिया. पीएम मोदी के इस स्नेहपूर्ण जेसचर को देखकर वह युवक भावुक हो गया, और आसपास मौजूद कई लोग भी भावनाओं में डूब गए. ऑटोग्राफ देने के बाद पीएम मोदी ने तस्वीर वापस उसी युवक को सौंप दी.
संबोधन में कई मुद्दों पर रखी अपनी बात
यह भी पढ़ें
लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वदेशी फाइटर जेट, एयर डिफेंस सिस्टम और आर्थिक ब्लैकमेल करने वालों (अमेरिका की ओर अप्रत्यक्ष संकेत) को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने भारत में ऊर्जा संसाधनों, खासकर समुद्र के भीतर तेल के भंडार, पर जोर देते हुए कहा कि देश मिशन मोड में डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू करने जा रहा है. यह कदम ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा.
पीएम मोदी ने बताया कि आज दुनिया क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर बेहद सतर्क हो चुकी है, और भारत के लिए भी इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आवश्यक है. रक्षा, तकनीक और कई अहम क्षेत्रों में इन मिनरल्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी कारण सरकार ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन लॉन्च किया है. इसके तहत 1,200 से अधिक स्थलों पर खोज का अभियान चल रहा है, जिससे भारत क्रिटिकल मिनरल्स के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें