Advertisement

मोदी से ‘शिकायत’ करने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सीएम धामी से की मुलाक़ात

Modi से ‘शिकायत’ करने वाले खिलाड़ी Lakshay ने CM Pushkar Singh Dhami से की मुलाक़ात

18 Aug, 2024
( Updated: 18 Aug, 2024
11:53 PM )
मोदी से ‘शिकायत’ करने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सीएम धामी से की मुलाक़ात
CM Pushkar Singh Dhami  : पेरिस ओलंपिक में देवभूमि के एक लड़के का बोलबाला दिखा। क़िस्मत में कोई मेडल तो नहीं था लेकिन देशवासियों का प्यार ज़रूर था। तभी तो जिस तरह से लक्ष्य सेन ने शानदार जानदार और वज़नदार प्रदर्शन किया उसने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया। अंदाज़ा आप इसी से लगाइये की जब लक्ष्य अपने होमटाउन वापस लौटे तो उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। इतना ही नहीं ख़ुद उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami ने भी उनसे सपरिवार मुलाक़ात की।


लक्ष्य और उनके परिवार के साथ की मुलाक़ात की तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम धामी ने X पर लिखा-  शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर और देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी ने सपरिवार भेंट की। विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुंचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित करता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में लक्ष्य अपनी शानदार खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

सीएम धामी की तरफ से जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उसमें लक्ष्य अपने पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। सीएम धामी उन्हें सम्मानित करते हुए बद्रीनाथ धाम का मॉडल भी गिफ़्ट करते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें इस बार पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य ने शानदार बैडमिंटन खेलते हुए सबका दिल जीता, हालांकि गेम के बाद उनके साथ कुछ ऐसी चीजे हुई जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गये।

दरअसल लक्ष्य ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी और अपना अनुभव साझा किया था। लक्ष्य ने बताया था कि कोच प्रकाश पादुकोण ने पेरिस ओलंपिक के दौरान फ़ोन तक छीन लिया था। वो चाहते थे कि पूरा फोकस खेल पर ही रहे। वो नहीं चाहते थे कि सोशल मीडिया पर जो चल रहा है उसकी वजह से मेरा एक Percent ध्यान भी यहां वहां भटके। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें