Advertisement

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द, टेक ऑफ से पहले आई तकनीकी खराबी

अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई है, क्योंकि उड़ान से पहले इसमें खराबी आ गई थी. इस वजह से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रह है.

17 Jun, 2025
( Updated: 17 Jun, 2025
06:23 PM )
अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द, टेक ऑफ से पहले आई तकनीकी खराबी

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद काफी सतर्कता बरती जा रही है. अब इसी बीच अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई है क्योंकि उड़ान से पहले इसमें खराबी आ गई थी. फ्लाइट के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सूत्रों का कहना है कि विमान हादसे के बाद पहली बार एअर इंडिया की कोई फ्लाइट (AI-159) लंदन के लिए जा रही थी, लेकिन टेकऑफ से पहले फ्लाइट की जांच की गई तो उसमें तकनीकी खराबी पाई गई. इसके बाद उसे उड़ान भरने के लिए रद्द कर दिया गया. यह उड़ान कब होगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 

हादसे के बाद बदला गया फ्लाइट नंबर
मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट में खराबी का पता चला, जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इस फ्लाइट में ज्यादातर लोग राजकोट, आणंद, हलोल, खंभात के यात्री हैं. फ्इस बारे में यात्रियों ने बताया कि एअर इंडिया की टीम ने कहा कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है. AI 171 नंबर की जगह विमान को अब AI 159 नंबर दिया गया है.

यात्रियों ने इस कदम पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया एक यात्री ने कहा कि मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यात्रा कर रहा हूँ. हमें एयरलाइन कंपनी से उड़ान रद्द होने के बारे में कोई जवाब नहीं मिला है...

वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि "हमें बताया गया है कि आज की उड़ान रद्द कर दी गई है और यह कल सुबह 11 बजे रवाना होगी. यहां सभी यात्री परेशान हैं."

एक अन्य यात्री कहते है कि मैं दोपहर 1 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से गैटविक, लंदन जा रहा था, लेकिन मुझे अभी पता चला है कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है. क्रू मेंबर फ्लाइट रद्द करने का कोई कारण या किराया वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए."

उड़ान को लेकर हो रही थी देरी
जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट को आज दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन सुबह से ही फ्लाइट उड़ान को लेकर देर कर रहा. हालांकि, अब इस फ्लाइट को खराबी की वजह से रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट में लगातार खराबी आ रही है.

हादसे के बाद से कई विमानों में उड़ान के दौरान तकनीकी खामियां पाई जी रही हैं. हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट में खराबी आने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा, अमेरिका से मुंबई आ रही फ्लाइट को कोलकाता में अपने सभी यात्रियों को उतारना पड़ा. कोच्चि से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को भी नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है. लगातार आ रहे ऐसे मामले सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल पैदा करते हैं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement