उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा यात्री, Indigo की महिला स्टाफ ने लौटाया, VIDEO वायरल
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इसमें हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट के पास एक यात्री और इंडिगो स्टाफ के बीच झगड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
Follow Us:
बेंगलुरु के हवाई अड्डे पर यात्री ने दावा किया कि इंडिगो की महिला स्टाफ सदस्य ने उसके साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया, उसकी गलती बस इतनी थी कि वह उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था.
उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा पैसेंजर, इंडिगो ने लौटाया
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर बहस भी छिड़ गई है. वीडियो में हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट के पास एक यात्री और मौजूद इंडिगो स्टाफ के बीच बहस हो रही है. यात्री ने दावा किया कि वह उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था. लेकिन इंडिगो स्टाफ ने उसे रोक दिया. इस दौरान उसने स्टाफ से अनुरोध भी किया लेकिन महिला स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फ्लाइट में नहीं जाने दिया.
Shocking Denial of Boarding at Bengaluru's Kempegowda Airport: Indigo Passenger Alleges Abuse and Systemic Issues 😡.
— Trending Eyes (@thetrendingeyes) September 14, 2025
A viral video has ignited widespread fury after an IndiGo passenger was allegedly barred from boarding his flight at Bengaluru's Kempegowda International… pic.twitter.com/9JoecTcYrY
जानकारी के अनुसार व्यक्ति उड़ान से 15 मिनट पहले पहुंचा था, जबकि इंडिगो एयरलाइंस लोगों को उड़ान से 25 मिनट पहले तक फ्लाइट में चढ़ने की एंट्री देती है. हालांकि यात्री ने फिर भी बोर्डिंग गेट पर मौजूद स्टाफ से विनती की, लेकिन उसे जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद बातचीत बहस में बदल गई. इस गहमागहमी का वीडियो वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
महिला स्टाफ की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर भड़के नेटिजन्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति महिला स्टाफ पर आरोप लगा रहा है कि उसने उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही इस वीडियो को लेकर कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के गेट 15-16 पर इस तरह की बात आम है. इसके बाद अतिरिक्त शुल्क के साथ रीबुकिंग की पेशकश की जाती है.
यह भी पढ़ें
वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट का स्टाफ़ उक्त व्यक्ति को अतिरिक्त शुल्क पर फ्लाइट ट्रांसफर की पेशकश कर रहा था. जिससे इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें