‘पंजाब की गाड़ियां खतरा…’ बोलकर फंसे प्रवेश वर्मा, AAP ने की माफी की मांग

Delhi में पूर्वांचलियों के बाद अब पंजाबियों पर सियासत गरमा गई. BJP उम्मीदवार परवेश वर्मा के एक बयान से BJP बुरी फंस गई

Author
24 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:02 AM )
‘पंजाब की गाड़ियां खतरा…’ बोलकर फंसे प्रवेश वर्मा, AAP ने की माफी की मांग
दिल्ली के दंगल में लड़ाई तेज हो गई है राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों के तीरों की बौछार कर दिल्ली के सियासी किले को भेदने में जुटी हुई हैं। दिल्ली के त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे तेज जुबानी जंग आम आदमी पार्टी औैर भारतीय जनता पार्टी के बीच छिड़ी हुई है। जनता को लुभाने चले ये नेता कभी कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि फिर कानून उनसे हिसाब लेता है। इसी कड़ी में नई दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा एक बार अपने बयान की वजह से फिर मुश्किलों में घिर गए। 

पहले नोट फोर वोट के आरोप, फिर चुनाव आयोग के सामने पेशी और अब लीगल नोटिस। BJP प्रत्याशी  प्रवेश वर्मा एक के बाद एक मुसीबतों में फंसते जा रहे हैं और इस बार तो उनको जनता ने कानूनी नोटिस भेज जवाब मांग लिया। दरअसल ये सारा मामला  प्रवेश वर्मा के एक बयान से शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए पंजाबियों पर ही सवाल उठा दिया था।  प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब की गाड़ियों की एंट्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि 26 जनवरी के आस-पास दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्या कर रही हैं ? इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उनका पूरा बयान आप खुद सुनिए।


 प्रवेश वर्मा के इसी बयान के बाद बवाल मच गया। पंजाबियों पर दिए उनके इस बयान से नाराज लोगों ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिए। पंजाब और दिल्ली के लोगों ने उन्होंने ये नोटिस भेजे हैं।नोटिस भेजने वालों में कई लोगों ने उन पर मानहानि का केस करने की भी चेतावनी दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी  प्रवेश वर्मा  पर भड़क गए। उनके बयान की क्लिप शेयर कर निशाना साधा, 

"बीजेपी का ये बयान बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है। ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है। आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है। अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पे सवाल उठाना ठीक नहीं है।

भगवंत मान ने अपने पोस्ट में अमित शाह को भी घेरा और माफी की मांग की। उन्होंने कहा, आप ना देश के बॉर्डर को सुरक्षित रख पा रहे हो और ना ही दिल्ली को। इतने हज़ारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे है। आपको उनसे दिक्कत नहीं है? लेकिन पंजाब से दिल्ली आनेवाले पंजाबियों को आप देश के लिए खतरा बोल रहे हो। आपको पंजाबियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं, पंजाबियों पर बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने  प्रवेश वर्मा पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। 

आप ही नहीं पंजाब की गाड़ियों को संदिग्ध बताने वाले  प्रवेश वर्मा पर शिरोमणि अकाली दल भी चढ़ गई। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने उनसे माफी की मांग की।

दिल्ली चुनावों में परवेश वर्मा कभी अपने बयानों से सुर्खियों में हैं तो कभी उन पर पैसे, कंबल, चश्मा साड़ी और सोने की चेन बांटने के आरोप लगते हैं। अब उन्होंने दिल्ली चुनावों में पंजाब की एंट्री भी करवा दी। पंजाब के बहाने केजरीवाल को घेरने चले  प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में BJP को ही फंसा दिया। 

 प्रवेश वर्मा  का पंजाबियों पर दिया गया ये बयान BJP के गले की फांस बन गया। लेकिन आम आदमी पार्टी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। AAP इसे पंजाब और पंजाबियों के अपमान से जोड़ रही है। क्योंकि दिल्ली में कई सीटों पर पंजाबी वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं। ये सीटें 

"विकासपुरी, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, जंगपुरा, कालका जी, गांधी नगर कृष्णानगर, करोल बाग मॉडल टाउन, पटेल नगर और रोहिणी हैं "

यहां पंजाबी सियासी खेल बिगाड़ने और बनाने में अहम रोल निभाते हैं ऐसे में AAP प्रवेश वर्मा  के बहाने इन्हें लुभाने में जुट गई है और  प्रवेश वर्मा पर आक्रामक रुख अपना लिया। ऐसे में देखना होगा  प्रवेश वर्मा ने अपने बयान से BJP के लिए जो डैमेज किया है वह इसे कैसे कंट्रोल करती है।

 


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें