Advertisement

'पंचायत’ फेम आसिफ खान को पड़ा हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर साझा की भावुक पोस्ट

'पंचायत' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर को 2 दिन पहले दिल का दौरा पड़ा.

वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ से पहचान बनाने वाले एक्टर आसिफ खान को हाल ही में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वे पिछले दो दिनों से अस्पताल में हैं. इस बारे में जानकारी खुद आसिफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही अपना हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ साझा किया है.
अस्पताल में रहने के दौरान आसिफ ने जिंदगी को लेकर गहरे अनुभव किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो इमोशनल स्टोरीज़ शेयर कीं, जिनमें उन्होंने अपनी भावनाओं को खुले दिल से लिखा.

अपनी पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा "पिछले 36 घंटों में जो देखा, उससे एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी छोटी है. किसी भी दिन को हल्के में मत लेना—हर चीज एक पल में बदल सकती है. जो कुछ भी आपके पास है और जैसे भी आप हैं, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए. याद रखिए कि आपके लिए कौन सबसे ज़्यादा मायने रखता है और उन्हें हमेशा सहेज कर रखिए. जिंदगी एक तोहफा है, और हम सभी खुशकिस्मत हैं कि इसे जी रहे हैं."

फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, और आसिफ खान की यह पोस्ट न सिर्फ उनकी सेहत की झलक देती है, बल्कि ज़िंदगी को कद्र करने का एक गहरा संदेश भी छोड़ती है.

अब कैसी है आसिफ खान की तबीयत? 
दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए आसिफ खान ने अपनी तबीयत को लेकर ताज़ा जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है और वे धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं.

आसिफ ने लिखा "पिछले कुछ घंटों में तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं ठीक हो रहा हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं."

इसके साथ ही उन्होंने फैंस के प्यार और शुभकामनाओं के लिए भी आभार जताया:
"आप सभी का प्यार, चिंता और दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया. आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत जल्द लौटूंगा. तब तक मुझे अपनी दुआओं और यादों में रखने के लिए थैंक्यू!"
आसिफ की इस ईमानदारी और सकारात्मकता ने उनके फैंस को राहत दी है, और सोशल मीडिया पर लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →