Advertisement

बर्फबारी के बीच पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशें तेज, बीएसएफ पूरी तरह सतर्क

बीएसएफ के अन्य जवानों ने भी यही संदेश दिया कि वे हर समय सतर्क हैं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

11 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:16 PM )
बर्फबारी के बीच पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशें तेज, बीएसएफ पूरी तरह सतर्क

बर्फबारी शुरू होते ही पाकिस्तान ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं. 

पाकिस्तान की घुसपैठ पर बीएसएफ ने बढ़ाई गश्त 

इस चुनौती से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह सतर्क हैं. बीएसएफ ने सीमा के हर हिस्से में गश्त बढ़ा दी है और वाहनों से निगरानी के साथ-साथ उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर कड़ी चौकसी बरत रही है.

बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब 

हाल ही में बीएसएफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. इस ऑपरेशन से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है. बीएसएफ के जवान 24 घंटे सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं, जिसमें वाटर पेट्रोलिंग भी शामिल है.

बीएसएफ जवान प्रवीण कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हमें ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि कब और कैसे कदम उठाना है. हम पेट्रोलिंग के जरिए दुश्मन के इलाके के पास जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाते हैं."

पाकिस्तान को जवाब देने के लिया तैयार बीएसएफ के जवान

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं और पाकिस्तान को जवाब देने की पूरी क्षमता रखते हैं. वाटर पेट्रोलिंग के माध्यम से सीमा पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो सके.

बीएसएफ जवान ने आगे कहा, "इस दीपावली पर हम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. हम सीमा पर डटे हुए हैं, ताकि आप सभी बेखौफ होकर त्योहार मना सकें."

जवान हर वक़्त देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

बीएसएफ के अन्य जवानों ने भी यही संदेश दिया कि वे हर समय सतर्क हैं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बर्फबारी के दौरान घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती हैं. लेकिन, बीएसएफ की तैयारी इस खतरे को कम करने में कारगर साबित हो रही है. सरकार ने भी बीएसएफ को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे और देशवासी सुरक्षित रहें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें