Advertisement

पाकिस्तान के दिन बदल गए, दुबई बनने के रास्ते पर, भारत पर मंडराया बड़ा खतरा !

गरीब होने के भी सबसे बुरे दौर को देख रहा भारत का पड़ोसी पाकिस्तान हो सकता है आने वाले दिनों में दुबई जैसा अमीर बन जाए। इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान की समुद्री सीमा में एक बड़ा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार मिला है। जानें कैसे ये पाकिस्तान की इकोनॉमी पर असर डालेगा ।

Pakistan। एक ऐसा देश जो जहां भी जाता है दुत्कारा जाता है, क्योंकि पाकिस्तान के नेता जहां भी जाते है कटोरा साथ लेकर जाते है। मुलाकात बाद में होती है, लेने-देने के लिए वो पहले गिड़गिडाने लगता है। लेकिन अगर आपको कहा जाए कि अब पाकिस्तान के दिन बदलने वाले है, पाकिस्तान खाड़ी देशों से भी ज्यादा अमीर होने वाला है, पाकिस्तान कर्जा लेने वाला नहीं बल्कि कर्जा देने वाला देश बनने वाला है, तो शायद आपको यकीन ना हो। लेकिन पाकिस्तान का आने वाला सच यही है। जी है, पाकिस्तान की समुद्री सीमा में दुनिया का चौथा पड़ा कच्चे तेल का भंडार मिला है, ये तेल भंडार दुबई से भी बड़ा है। 


ये भंडार इतना बड़ा है कि पाकिस्तान और भारत की किस्मत बदल सकता है। पाकिस्तान के टीवी चैनल डॉन न्यूज टीवी की तरफ से कहा गया है कि 3 साल के सर्वे के बाद इस भंडार का पता चला है। इस काम में पाकिस्तान को एक सहयोगी देश से भौगोलिक सर्वे करने में मदद मिली। उसके बाद ही पाकिस्तान की समुद्री सीमा में तेल भंडार होने की पुष्टि हो सकी। 

अब पाकिस्तान जल्द ही यहां खुदाई का काम शुरु करने वाला है। लेकिन प्रोडक्शन में अभी भी वक्त लगेगा। क्योंकि पाकिस्तान के पास अभी भी पैसों की दिक्कत है। और खुदाई के लिए भी तो पैसे ही चाहिए। इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 5 अरब डॉलर का निवेश चाहिए होगा। खैर पहले तो ये देखना होगा की कही ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने तो नहीं है।और अगर सच है तो इस प्रोजेक्ट में पैसा कौन लगाएगा।वैसे अगर ये खबर सही है तो फिर पाकिस्तान तेल भंडार के मामले में टॉप 5 में जगह बना लेगा। हालांकि पाकिस्तान के लहजे से तो ये भंड़ार बढिया है। लेकिन भारत के लिहाज से सही नहीं है।  क्योंकि जब आज कंगाली की हालत में ही पाकिस्तान नाक में दम रखता है, आतंक को पालता-पोसता है। तो जब उसके पास अथाह पैसा आ जाएगा तब तो वो तबाही मचा देगा।

 अगर इस भंडार से पाकिस्तान की इकोनॉमी मजबूत होती है, तो इससे उसकी सामरिक शक्ति भी बढ़ेगी। और ये स्थिति भारत के अनुकूल नहीं रहने वाली, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के रिश्तें 1947 से ही कैसे है वो दुनिया जानती है। इस भंडार के मिलने के बाद जो  पाकिस्तानी आज ढके-छुपे करता है, फिर उसे खुले आम करेगा। और एक बात अगर ऐसा होता है तो फिर दुनिया की महाशक्तियां पाकिस्तान का रुख करेंगी। जो भारत के लिहाज से ठीक नहीं है। क्योंकि इराक के मामलें में क्या हुआ वो हम देख चुके है। तो सवाल उठता है कि क्या अब भारत और पाकिस्तान के रिश्तें और खराब होने वाले है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →