Advertisement

भारतीयों से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी, पेसर हारिस रऊफ 'बैन'...अब ICC चेयरमैन जय शाह के नाम का रोना शुरू

BCCI ने एक बार फिर फतह हासिल की है. उसकी शिकायत पर पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ को दो मैच के लिए बैन कर दिया गया और मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया. अब जैसे ही कार्रवाई हुई है पाकिस्तानियों का जय शाह के नाम का रोना शुरू हो गया है. यानी कि भारतीयों को चिढ़ाना जेट गिराने का झूठा इशारा करना रऊफ और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारी पड़ गया है.

Created By: केशव झा
05 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:15 AM )
भारतीयों से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी, पेसर हारिस रऊफ 'बैन'...अब ICC चेयरमैन जय शाह के नाम का रोना शुरू
Jay Shah and Harish Rauf

एशिया कप में भारत से तीन हार और फाइनल में भी मिली शिकस्त को लेकर पहले ही बौखलाई पाकिस्तानी टीम को एक और झटका लगा है. ICC ने कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर 2 मैच के लिए बैन लगा दिया है. आपको बता दें कि सितंबर महीने में समाप्त हुए एशिया कप में रऊफ ने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारा किया था. उनके लगातार खराब व्यवहार के कारण ये सजा दी गई है. मालूम हो कि पाक टीम के दिग्गज पेसर ने भारत के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था. ICC की तरफ से लगा ये बैन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे घरेलू सीरीज से प्रभावी हो गया है.

सूर्य कुमार यादव पर भी एक्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि ICC ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी. इसके अलावा टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी 30% फीस काटी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार ये कार्रवाई सूर्यकुमार के एशिया कप मैचों में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाने और बयानों को लेकर हुई है.

BCCI की शिकायत पर हुई कार्रवाई

एशिया कप के दौरान BCCI ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों खासकर पेसर हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत की थी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ मैच प्रेजेंटेशन में जीत को सेना को समर्पित करने, पॉलिटिकल कमेंट्स करने और हाथ मिलाने से इनकार करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

ICC ने किन प्लेयर्स पर क्या जुर्माना लगाया?

हारिस रऊफ: मैच फीस का 30% जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट (ग्रुप स्टेज मैच)

सूर्यकुमार यादव: मैच फीस का 30% जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट

साहिबजादा फरहान - 1 डिमेरिट पॉइंट

अर्शदीप सिंह: दोषी नहीं पाया गया

जसप्रीत बुमराह: 1 डिमेरिट पॉइंट

हारिस रऊफ: मैच फीस का 30% जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट (फाइनल)

4 डिमेरिट पॉइंट के साथ हारिस रऊफ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच के लिए निलंबित कर दिया गया.

कोहली के नाम से चिढ़ते हैं रऊफ!

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते हैं. उनका रवैया अमूमन ऐसा ही रहता है, लेकिन एशिया कप में उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. फैंस के कमेंट का जिस तरह उन्होंने रिएक्शन दिया उस पर बवाल मच गया. कहा जाता है कि फैंस उन्हें विराट कोहली के नारे लगाकर चिढ़ा रहे थे. 

क्या है कोहली और रऊफ के बीच मामला?

मामला कुछ ऐसा है कि कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न MCG में रऊफ जो कि 150 से ऊपर की गेंद फेंकने का दावा करते हैं, उन्हें कोहली ने MCG की तेज पिच पर खड़े-खड़े दो छक्के लगा दिए. एक तो ऐसा छक्का लगाया जो कि कहा जाता है कि उसे खेलना ही मुश्किल था और कोहली ने सीधे खड़े होकर, सीधे बल्ले से स्ट्रेट सिक्स ऐसे लगाया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं. बकौल रऊफ वो सिक्स सिर्फ विराट ही लगा सकते थे. उस एक छक्के ने हारिस की जिंदगी बदल दी, पूरी गेंदबाजी की लाइन लेंथ आज तक बिगड़ी हुई नजर आती है. वो सिर्फ छक्के नहीं थे बल्कि पाकिस्तान के जबरे से छीनी हुई जीत थी. 

जाहिर है कोहली के नाम से ही रऊफ खौफ खाने लगे और इसी को लेकर फैंस लगे उन्हें चिढ़ान. इस पर वह भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया. पाकिस्तानी नेताओं और जनरलों की तरह रऊफ का ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना द्वारा 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए जाने का आधारहीन दावा नागवार गुजरा और उन पर कार्रवाई हो गई.

पाकिस्तान का जय शाह के नाम का रोना शुरू!

CC ने जैसे ही हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर कार्रवाई की उसके बाद से पाकिस्तान का रोना चालू हो गया है. यूट्यूबर्स, एनालिस्ट और पूर्व क्रिकेटर्स आरोप लगाना शुरू हो गए हैं कि ICC पर BCCI और इंडिया का कब्जा है. उसका पैसा बोलता है. वो इंडिया की ही भाषा बोलता है. पाकिस्तान ने दलील देनी शुरू कर दी है कि ICC ने ये फैसला ICC चेयरमैन जय शाह, जो कि बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी, अमित शाह के बेटे और इंडियन हैं, उनके इशारे पर लिया है.

क्या है विवाद की क्रोनोलॉजी!

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने जब एशिया कप बॉयकॉट की धमकी दी थी तब भी उसकी एक नहीं सुनी गई. उसने कई ईमेल लिखे, शिकायतें कीं लेकिन कुछ नहीं हुआ. PCB की शिकायत पर जो सुनवाई हुई थी या निगोशिएशन टीम गठित हुई थी उसकी भी अगुवाई एक भारतीय ही, संजोग गुप्ता ने की थी. वो आईसीसी के सीईओ हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने पाकिस्तान की सारी मांगें खारिज कर दीं और कहा कि पाकिस्तान एशिया कप से बॉयकॉट करना चाहता है तो शौक से करे लेकिन 15 मिलियन डॉलर का हर्जाना, जुर्माना दे. इतना ही नहीं मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी खारिज कर दी गई थी. ये अलग बात है कि पीसीबी ने ये अपनी शिकायतों की सारी चिट्ठी अपने ही पाकिस्तानी, ICC GM वसीम खान को लिखी थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें