'पाकिस्तान की कोई औकात नहीं…', सऊदी में सांसद संधू की पाक पर दो टूक

सऊदी अरब के रियाद पहुंची भारतीय सांसदों की टीम में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है.

Author
29 May 2025
( Updated: 06 Dec 2025
12:57 PM )
'पाकिस्तान की कोई औकात नहीं…', सऊदी में सांसद संधू की पाक पर दो टूक

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के आतंकियों को साथ देने को बेनकाब करने के इरादे से भारत के सांसदों का डेलिगेशन अलग-अलग देश पहुंच रहा है. इसी कड़ी में सऊदी अरब के रियाद पहुंची भारतीय सांसदों की टीम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. डेलिगेशन में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है. सांसद संधू बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में खाड़ी देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं.

संधू ने कहा, ‘हमने खाड़ी देशों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें पाकिस्तान से कोई डर नहीं है. पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं है. हमारे देश के तीन राज्यों की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बड़ी है. हमारी सेना का बजट पाकिस्तान के कुल बजट से ज्यादा है. भारत और पाकिस्तान की तुलना करना ही बेमानी है." संधू ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई नापाक हरकत करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम यहां सिर्फ अपना पक्ष रखने आए हैं ताकि इन देशों को यह पता चले कि अगर पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी आतंकवादी गतिविधि की तो उसे बुरी तरह से कुचला जाएगा. पाकिस्तान अब पीड़ित बनने का नाटक नहीं कर सकता है.’

यह भी पढ़ें

बता दें की भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले कर इन्हें ध्वस्त कर दिया. इस हमले के बाद भारत ने वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने के सारे सबूत दुनियाभर के सामने रख रहा हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें