आर माधवन को पद्म श्री तो अलका याग्निक को पद्म भूषण, धर्मेन्द्र, शिबु सोरेन समेत 131 हस्तियों को पद्म पुरस्कार का ऐलान
दिग्गज फिल्मी हस्ती धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. जबकि केरल के केटी थॉमस को सार्वजनिक मामले में यह पुरस्कार मिला.
Follow Us:
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री विजेताओं के नामों का ऐलान किया. गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में क्रिकेट जगत से रोहित शर्मा और फिल्म जगत से आर माधवन का भी नाम है. वहीं, मरणोपरांत धर्मेंद्र को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में से 19 महिलाएं हैं, और इस सूची में विदेशी, NRI, पीआईओ, और ओसीआई श्रेणी के 6 व्यक्ति और 16 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं.
मरणोपरांत इन्हें मिला पद्म विभूषण
दिग्गज फिल्मी हस्ती धर्मेंद्र सिंह देओल को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. जबकि केरल के केटी थॉमस को सार्वजनिक मामले में यह पुरस्कार मिला. आर्ट में उत्तर प्रदेश के एन राजम, साहित्य और शिक्षा क्षेत्र में केरल के पी नारायणन, और सार्वजनिक मामले में केरल के वी एस अच्युतानंदन (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण पुरस्कार मिला.
पद्म भूषण की लिस्ट में सिंगर अलका याग्निक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, तमिलनाडु के कल्लीपट्टी रामासामी पलानीस्वामी, केरल के ममूटी, अमेरिका के डॉ. नोरी दत्तात्रेयुडु और विजय अमृतराज, महाराष्ट्र के पीयूष पांडे (मरणोपरांत), तमिलनाडु के एसकेएम मैइलानंदन, कर्नाटक के शतावधानी आर गणेश, झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन (मरणोपरांत), महाराष्ट्र के उदय कोटक, दिल्ली के वी के मल्होत्रा (मरणोपरांत), और केरल के वेल्लापल्ली नटेसन शामिल हैं.
पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है, जिसे तीन श्रेणियों में दिया जाता है, जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री ये पुरस्कार विभिन्न विषयों और गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे कला, समाज सेवा, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा से जुड़े लोग शामिल हैं.
'पद्म विभूषण' असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. 'पद्म भूषण' उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और 'पद्म श्री' किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति की ओर से औपचारिक समारोहों में प्रदान किए जाते हैं, जो आमतौर पर हर साल मार्च या अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित होते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement