Advertisement

'...ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है', पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बीच भारतीय वायु सेना का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. पीएम आवास में मीटिंग के बीच भारतीय वायु सेना का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान सामने आया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक हो रही है. ये मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है. CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल भी पीएम आवास पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है.
हाई लेवल मीटिंग में कौन-कौन रहा मौजूद?
इस हाई लेवल बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं, कहा जा रहा है कि इस बैठक के लिए IB के डायरेक्टर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और रॉ के सेक्रेटरी को भी बुलाया गया है. पूरा रक्षा तंत्र प्रधानमंत्री को पूरे मामले पर ब्रीफ करेगा और आगे की रणनीति पर समीक्षा करेगा. 

'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी', वायु सेना का बड़ा बयान!
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद इसी बीच वायु सेना का बड़ा बयान सामने आया है. सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. ट्वीट में लिखा गया है- "भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें."
12 मई को फिर बात करेंगे भारत-Pak के DGMO 
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के बाद फिलहाल सीजफायर है. दोनों देशों ने फिलहाल गोलीबारी रोक दी है. बीती शाम करीब 5 बजे से युद्धविराम का ऐलान किया गया और भारत ने पूरी तरह इसे लागू किया लेकिन पाक अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया और 3 घंटे के अंदर ड्रोन और सैन्य हमले किए. हालांकि सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद उसे रोका गया, BSF  ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल सीमा पर शांति है. पाकिस्तान के DGMO ने युद्ध विराम की गुहार लगाते हुए 10 मई को भारत के DGMO को करीब 3.35 PM को फोन किया, जिसके बाद दोनों देश इस फैसले पर सहमत हो गए. अब भारत-पाक के डीजीएमओ 12 मई को फिर बात करेंगे. 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है.

हालांकि, युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर रात कहा कि सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर शनिवार शाम हुए समझौते का पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में "घोर उल्लंघन" किया है.

विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया था कि भारतीय सेना पूरी दृढ़ता से जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने में जुटी है.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई "अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है".

इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी.

भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा था कि भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अंदाज में जवाब भी दिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE