ऑपरेशन कालनेमि: भगवा चोले में घूम रहे मुस्लिमों को पुलिस ने दबोचा तो सुनिए क्या कहा?
देवभूमि उत्तराखंड में अब लगता है ज्यादा दिन तक इन फर्जी बाबाओं का खेल नहीं चलने वाला है क्योंकि ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं की धरपकड़ तेज हो गई है तो वहीं इसी बीच हरिद्वार के थाना पिरान कलियर इलाके में पुलिस ने कई ऐसे फर्जी बाबाओं को दबोचा जो धर्म से मुसलमान हैं, जब उन्हें पकड़ा गया तो सुनिये क्या कह रहे हैं !
Follow Us:
नाम मोहम्मद सलीम… पता- आगरा, उत्तर प्रदेश… नाम मोहम्मद जफर... पता- महाराजगंज, उत्तर प्रदेश… नाम मोहम्मद असगर… पता- बागपत, उत्तर प्रदेश… ये तो चंद नाम हैं... जो भगवा धारण कर सनातन धर्म को बदनाम करने में लगे हुए हैं… जिन्हें वक्त रहते पुलिस वालों ने दबोच लिया… जरा सोचिये ऐसे कितने फर्जी बाबा होंगे को जो तन पर भगवा धारण कर सनातन धर्म को बदनाम करने में लगे हुए होंगे… ऐसे ही फर्जी साधुओं को दबोचने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरू किया है ऑपरेशन कालनेमि
एक तरफ जहां चारधाम यात्रा चल रही है… तो वहीं दूसरी तरफ सावन का पावन महीना भी शुरू हो गया है... और ये ऐसा वक्त है जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड आते हैं... तो वहीं दूसरी तरफ फर्जी साधुओं ने भी इसे लूट और ठगी का बेहतर मौका समझ कर देवभूमि उत्तराखंड में डेरा डाल लिया… लेकिन अब लगता है ज्यादा दिन तक इन फर्जी बाबाओं का खेल नहीं चलने वाला है… क्योंकि ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं की धरपकड़ तेज हो गई है… तो वहीं इसी बीच हरिद्वार के थाना पिरान कलियर इलाके में पुलिस ने कई ऐसे फर्जी बाबाओं को दबोचा जो धर्म से मुसलमान हैं… लेकिन ठगी के लिए भगवा धारण करके घूम रहे थे... जब उनसे पूछा गया कि मुस्लिम होकर भगवा चोला क्यों ओढ़े हुए हो… तब उन्होंने बताया... गरीब आदमी हैं… मांगने खाने का काम करते हैं…
ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत होते ही फर्जी साधु-संतों की धरपकड़ तेज हुई तो लोगों ने धामी सरकार के इस कदम की तारीफ भी की... परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी सरकार के कदम की तारीफ करते हुए कहा… भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में ऐतिहासिक पहल 'ऑपरेशन कालनेमि' के लिए मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन, त्रेतायुग में हनुमान जी ने कालनेमि का अंत किया था, आज CM धामी जी ने पाखंड व भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक कदम उठाया
तो वहीं पत्रकार अनिल यादव ने लिखा… उत्तराखंड में फर्जी बाबा लोग के खिलाफ राज्य सरकार ने ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया है, कई दर्जन ढोंगी बाबा पकड़े गए हैं, एक बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़ा गया है, जो बाबा बना घूम रहा था.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा... 50 से ज्यादा फर्जी साधु सलाखों के पीछे, और कई अभी रडार पर, पुष्कर सिंह धामी जी का ये साहसिक कदम दिखाता है कि जब सनातन पर हमला होता है, उत्तराखंड जागता है.
नीलिमा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा… छद्म साधु, फर्जी बाबाओं और धर्म की आड़ में पनपते अनेक अधर्मी असुरों पर कार्रवाई करके पुष्कर सिंह धामी जी ने यह सिद्ध कर दिया कि उनके शासन में धर्म की आड़ में पलते कालनेमियों की खैर नहीं, “ऑपरेशन कालनेमि" सिर्फ कार्रवाई नहीं, ये उत्तराखंड की आत्मा को बचाने का अभियान है, यह नया उत्तराखंड है, यहां अब कालनेमि नहीं बचेगा.
यह भी पढ़ें
ऑपरेशन कालनेमि के तहत जिस तरह से फर्जी बाबाओं की धरपकड़ करने के लिए उत्तराखंड की पुलिस ने अभियान शुरू किया है अब तक उत्तराखंड के कोने-कोने से सैकड़ों फर्जी साधु-संत दबोचे जा चुके हैं… और ये अभियान अभी भी जारी है... देखते जाइये जब तक ये ऑपरेशन कालनेमि जारी रहता है… कितने फर्जी बाबा धरे जाते हैं… क्या इस तरह का ऑपरेशन देश के बाकी राज्यों में भी चलाना चाहिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें