Advertisement

'आंखें खोल के देख लें...', इजरायल के हमले में तबाह हुआ ईरान का Nuclear Reactor, मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

Israel Attack Iran: अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार ने ईरान के अराक स्थित ईरानी परमाणु रिएक्टर परिसर की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि इजरायल के हमले के बाद यह परमाणु परिसर बुरी तरह तबाह हो चुका है. इन इमेजरीज के बाद IDF के उस दावे की पुष्टि हो गई है कि यहां न्यूक्लियर रिएक्टर था, हालांकि IAEA ने इसके परिचालन को लेकर सफाई दी है.

Created By: केशव झा
20 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
12:05 AM )
'आंखें खोल के देख लें...', इजरायल के हमले में तबाह हुआ ईरान का Nuclear Reactor, मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

इजरायल और ईरान के बीच जंग के छिड़े करीब एक हफ्ते हो चुके हैं. दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि ईरान ने तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल मारे जिससे काफी नुकसान हुआ है. इसी बीच IDF ने भी भीषण हमला किया है. नेतन्याहू का कहना है कि उनके देश के हमले में ईरानी परमाणु ठिकानों को गहरी चोट पड़ी है.  

इसी बीच अमेरिकी स्पेस कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने अराक स्थित ईरानी परमाणु रिएक्टर परिसर की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि इजरायली हमले ने इस साइट में क्या तबाही मचाई है, हवाई और टार्गेटेड हमले में यह परिसर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

इन तस्वीरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल के उस क्लेम को और मजबूती दी है कि उसने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया है. इजरायल लगातार कहता आया है कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम उसके अस्तित्व के लिए खतरा है. ईजरायली डिफेंस फोर्सेस के हमलों ने उस बहस को और तेज कर दिया है कि इन हमलों में इजरायल को क्या हासिल हुआ औ क्या वास्तव में उसे तेहरान से परमाणु हमले का खतरा था.

अराक रिएक्टर का था एक ही मकसद- परमाणु बम: IDF का दावा
गुरुवार को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि ईरान के अराक में मौजूद एक परमाणु संयंत्र का मकसद सिर्फ एक ही था- परमाणु बम तैयार करना. इजरायली सेना के मुताबिक, यह रिएक्टर ईरान की परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हो रहा था. वीडियो में बताया गया कि इजरायल की कार्रवाई के बाद यह केंद्र अब पूरी तरह बेकार हो चुका है और इसे दोबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IDF ने लिखा, "अब यह रिएक्टर नष्ट किया जा चुका है, देखिए इसकी ताजा तस्वीरें.


IAEA की प्रतिक्रिया, कहा- अराक रिएक्टर में नहीं था कोई Radiological Effects
IDF की ओर से ईरान के परमाणु रिएक्टर पर की गई कार्रवाई के दावे के बाद अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि जिस रिएक्टर को निशाना बनाया गया, वह अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ था. एजेंसी के अनुसार, खोंदाब (पूर्व में अराक) में स्थित यह भारी जल संयंत्र न तो चालू था और न ही उसमें कोई रेडियोधर्मी सामग्री मौजूद थी. IAEA ने कहा, "हमारे निरीक्षणों के अनुसार, उस साइट पर कोई न्यूक्लियर मटेरियल नहीं था, इसलिए किसी तरह का रेडियोलॉजिकल रिस्क नहीं था."


सबसे बड़े सबूत के रूप में उभरी मैक्सार की सैटेलाइट इमेजरी 
मैक्सार टेक्नोलॉजी की ओर से जारी हाई-रेज़ोलूशन सैटेलाइट तस्वीरों ने ईरान के खोंदाब रिएक्टर पर हुए हमले की गंभीरता को उजागर कर दिया है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रिएक्टर परिसर के कई हिस्से मलबे में तब्दील हो चुके हैं, छतें गायब हैं, इमारतें जर्जर हो चुकी हैं और आसपास का इलाका पूरी तरह बर्बाद दिख रहा है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ये दृश्य न सिर्फ इजरायली हमले की सटीकता को दर्शाते हैं, बल्कि उनकी खुफिया तैयारी के भी संकेत देते हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें