Advertisement

बाहुबली अनंत सिंह से मिलने पहुंचे नीतीश के मंत्री, पूर्व विधायक ने गौशाला में अपनी पसंदीदा भैंस से मिलवाया, VIDEO वायरल

मोकामा विधायक अनंत सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अब नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी से मिले हैं. जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी आज मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के आवास पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की. अनंत सिंह ने अशोक चौधरी को अपनी गोशाला दिखाई और अपनी पसंदीदा भैंस से भी मिलवाया.

Author
12 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:05 PM )
बाहुबली अनंत सिंह से मिलने पहुंचे नीतीश के मंत्री, पूर्व विधायक ने गौशाला में अपनी पसंदीदा भैंस से मिलवाया, VIDEO वायरल

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने ऐलान किया था कि वह अगला विधानसभा चुनाव जेडीयू के टिकट पर मोकामा से लड़ेंगे. अनंत सिंह का यह कदम बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है. लेकिन इन सब के बीच अनंत सिंह का फेवरेट भैंस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

अनंत सिंह के पसंदीदा भैंस से मिले अशोक चौधरी 

जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के आवास पर पहुंचे. इस दौरान अनंत  सिंह ने उन्हें अपने गौशाला में ले जाकर अपनी पसंदीदा भैंस से मिलवाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. 

जेडीयू नेताओं के साथ अनंत सिंह लगातार मुलाकातें इस ओर इशारा करती हैं कि वह अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. यह मुलाकात बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण का संकेत दे रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल 

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर लग चुके हैं. सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस बीच बिहार के बाहुबलियों की भी बहार आती नजर आ रही है. हाल ही में नीतीश कुमार से सीएम आवास पर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुलाकात की है. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि दोनों नेता बाहुबली छवि वाले माने जाते हैं, जिनसे सीएम नीतीश ने पिछले चुनाव में दूरी बना ली थी. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री के साथ उनकी सियासी केमिस्ट्री बनने लगी है. बिहार में सभी दल बाहुबली नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी में हैं, जिसमें आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी तक शामिल हैं. ऐसे में अनंत सिंह और आनंद मोहन जैसे बाहुबली नेताओं का सीएम नीतीश कुमार से मिलना सियासी मायने रखता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें