नीतीश कुमार की पार्टी का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर बड़ा हमला, बताया 'पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड'
राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आंकड़ों पर एनडीए नेताओं से बहस करने की चुनौती को लेकर सत्तारूढ़ जदयू ने पलटवार किया है।
Follow Us:
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आंकड़ों पर एनडीए नेताओं से बहस करने की चुनौती को लेकर सत्तारूढ़ जदयू ने पलटवार किया है।
पढ़ाई में फिसड्डी तेजस्वी : नीरज कुमार
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 'ग्लोबल थिंकर' नीतीश कुमार अब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तेजस्वी यादव से बहस करेंगे? राजद नेता को इसका एहसास नहीं है कि बिहार किन मामलों में नंबर एक है। बिहार आज महिला स्वयं सहायता समूह के मामले में, पंचायती राज में महिला प्रतिनिधि में, महिला पुलिस बल में, मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मामले में, बेटियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में देश में नंबर एक है। लेकिन यह सब उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आप तो पढ़ाई में फिसड्डी, राजनीति में फिसड्डी। अब आपका फिसड्डी ज्ञान है तो आपको तो हम ही लोग संभाल लेंगे, नीतीश कुमार तो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं।"
डिजिटल फ्रॉड तेजस्वी
नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा आंकड़े पेश करने पर उन्हें 'पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड' बताते हुए कहा कि जब नेशनल क्राइम ब्यूरो ने 2022 का आंकड़ा पेश किया है तो आपने कैसे कह दिया कि 2025 का आंकड़ा है? यह बिल्कुल असत्य है। जहां तक आप अमित शाह की बात करते हैं, तो पूरा बिहार जानता है कि आज रात के दो बजे भी किसी के मां-बाप की तबियत खराब होती है तो वह हनुमान चालीसा नहीं पढ़ता, सीधे अस्पताल निकल जाता है। जब साइकिल से बेटियां घरों से स्कूल के लिए निकलती हैं तो वे जानती हैं कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, इसलिए "पॉलिटिकल डिजिटल फ्रॉड" बिहार की जनता को मंजूर नहीं है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही कई सियासी दल चुनावी मैदान में मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर सबकी निगाहें टिकी है क्यूँकि ये दोनों नेता अपने-अपने गठबंधन में राज्य के सबसे मजबूत सियासी दल है। यही वजह है कि इन दोनों नेताओं के समर्थक और पार्टी के प्रवक्ता रोजाना एक-दूसरे पर हमलावर है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement